एक ही रात में सात दुकानों के टूटे ताले
ट्रांजिट कैंप में चोर गिरोह का आतंक, हजारों की नकदी और सामान चोरी
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्रंतर्गत मोहल्ला ठाकुरनगर में मध्यरात्रि अज्ञात चोरों ने आसपास स्थित सात दुकानों में ताले तोड़ने की कोशिश की जिनमें तीन दुकानों के ताले तोड़ चोरों ने हजारों की नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। एक ही रात में सात दुकानों के ताले टूटने की घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। प्रातः घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। दुकानदारों ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप के मोहल्ला ठाकुरनगर में आज प्रातः जब दुकानदार दुकानें खोलने पहुंचे तो सात दुकानों में चार दुकानों में चोरी का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया। दुकानों के ताले टूटे हुए थे लेकिन सेंटर लॉक लगा होने के कारण चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हुए जबकि चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़ वहां से हजारों की नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। मोहल्ला विवेक नगर निवासी अमन गुप्ता पुत्र मंगलसेन की यहां श्री साईं इंटरप्राइजेज नाम से दुकान है। उनका कहना है कि प्रातः जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान के ताले टूटे मिले। जब उसने शटर उठाया तो भीतर शीशे का दरवाजा भी टूटा मिला। उसने बताया कि जब उसने दुकान के भीतर जाकर देखा तो गल्ले में रखी 50हजार की नकदी नदारद थी। वहीं राजा कालोनी निवासी विजय प्रजापति पुत्र नत्थूलाल ने बताया कि उसकी विजय ऑनलाइन सेवा नाम से दुकान है। प्रातःजब वह दुकान खोलने पहुंचा तो ताले टूटे मिले। भीतर जाकर देखा तो गल्ले से 50हजार की नकदी, एक लैपटॉप व अन्य सामान नदारद था। जबकि ठाकुरनगर निवासी आशीष सागर पुत्र स्व- महेंद्र पाल ने बताया कि उसकी शेखर इंटरप्राइजेज नाम से दुकान है। प्रातः जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो ताले टूटे मिले। उसने जब दुकान के भीतर जाकर देखा तो गल्ले से 35 हजार की नकदी नदारद थी। समीप ही स्थित अभिषेक किराना स्टोर के स्वामी अभिषेक रस्तोगी पुत्र राकेश निवासी ठाकुरनगर ने बताया कि प्रातः जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो उसकी दुकान के ताले तोड़ने की कोशिश की गयी थी। शटर पर चोरी के प्रयास के निशान पाये गये। वहीं ठाकुर मोबाइल शॉप के स्वामी ठाकुरनगर निवासी अवनीश ठाकुर पुत्र स्व- काशीनाथ, विनोद क्लाथ हाउस के स्वामी ठाकुरनगर निवासी विनोद सक्सेना पुत्र हरिओम,आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के स्वामी डी ब्लाक ट्रांजिट कैंप निवासी मनोज अधिकारी पुत्र मोहंत अधिकारी ने बताया कि प्रातः जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो उनकी दुकान के ताले तोड़ने की भी कोशिश की गयी थी लेकिन शटर में सेंटर लॉक होने के कारण चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाये। एक ही रात में आसपास की तीन दुकानों से हजारों की नकदी व सामान चोरी होने तथा चार अन्य दुकानों में चोरी का प्रयास किये जाने की घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कम्प मचा है। व्यापारियों ने बताया कि विगत रात्रि भी क्षेत्र के एक व्यापारी की दुकान पर चोरी की घटना हुई है। पुलिस ने गतरात्रि कुछ संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।