विधायक ठुकराल ने किया सीसी मार्ग का लोकार्पण

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)।वार्ड 16 में राज्य योजना अंतर्गत नेशनल हाईवे 74 से शान्ति कालोनी तक 570 मीटर लंबाई के सीसी मार्ग का लोकार्पण विधायक राजकुमार ठुकराल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद प्रमोद शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता संजय ठुकराल एवं पार्षद जितेंद्र यादव, समाजसेवी अजय नारायण सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर ठुकराल ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की विशेष अनुकम्पा रुद्रपुर विधानसभा पर बरस रही है। रुद्रपुर विधानसभा के ट्रांजिट कैम्प मुख्य मार्ग के दोनों और अमृत योजना से बड़े नाले का निर्माण निरन्तर जारी है इसके उपरांत सड़क निर्माण का कार्य भी प्रारम्भ शीघ्र होने वाला है। उन्होंने कहा कि इसी के साथ ही शहर के सभी आंतरिक मार्गों का निर्माण भी प्रारम्भ हो चुका है। शीघ्र ही लगभग 20 किमी मार्गों की स्वीकृति हेतु विधानसभा के पटल पर एवं मुख्यमंत्री रावत के समक्ष उन्होंने रखी है। श्री ठुकराल ने कहा कि रुद्रपुर के हजारों परिवार नजूल जमीन पर पिछले 30 -40 वर्षों से काबिज हैं सभी परिवारों को नजूल जमीन पर मालिकान हक मिले यह उनका सपना है और उसे पूर्ण करवाने का उनका प्रण भी अतिशीघ्र पूर्ण होगा। सरकार द्वारा सुनियोजित तरीके से कानूनी रूप से हर पक्ष को देखा जा रहा है उनके द्वारा अभी भी विधानसभा में मालिकाना हक सम्बंधित हर पक्ष को उन्होंने मजबूती के साथ रखा है शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम धरातल पर होंगे। पार्षद प्रमोद शर्मा ने कहा कि विधायक ठुकराल ने सदैव क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से लिया है उनके द्वारा बनाये गए इस मुख्य मार्ग एवं वार्ड के अन्य सभी मार्गों के बनने से वार्ड आज विकास एवं प्रगति की और अग्रसर है। इस दौरान राजेश यादव, भुवन गुप्ता, बलदेव राज शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा ,जगदीश चंद्र जोशी, मथुरा गंगवार ,मोहन चंद्र तिवारी ,राधे श्याम पाठक, छोटेलाल, तिलकराज शर्मा ,नारायण जोशी ,संजय भट्टð ,कृष्ण ,मदनलाल शर्मा ,यशपाल शर्मा, धर्मपाल शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, विनोद कुमार शर्मा ,पवन शर्मा, विकास ,गौरव शर्मा ,राहुल शर्मा ,ऋषि कांत उर्फ टीटू, ब्रिरपाल ,अश्वनी शर्मा ,कपिल शर्मा ,गगन अवस्थी ,राधेश्याम शर्मा ,ओंकार पाठक ,पूरन चन्द्र बिष्ट ,गजेंद्र यादव ,जितेंद्र मोहन सिंह ,मन्नू शर्मा, अन्नू शर्मा, रवि रावत ,पुष्पेंदर ,एमपी मिश्रा ,ओम प्रकाश द्विवेदी, रवि सक्सेना ,रघुनाथ ,रविंद्र विक्रम सिंह ,हृदय प्रकाश, अनुज मोहन सिंह ,कमल किशोर, संजय सिंह, अंकित गंगवार, सुरेश बाजवा ,चंद्र प्रकाश यादव ,मोहन लाल ,दीप सिंह, प्रवीन श्रीवास्तव, जितेंद्र गोला ,ओमवती देवी ,चंद्रकला देवी, राम दुलारे ,राधा रानी, गुîóू देवी ,भगवान देवी, सरला देवी, पूनम देवी, गंगवार किरन सैनी आशा देवी मौर्या ,ममता कटिहार ,चंद्र, कांति देवी, दीपा गीता देवी ,मनोज कुमार ,योगेश कुमार ,कुसुम देवी ,गुलशन कुमार, योगेश वर्मा ,विजय राजकुमार, रूपेश,जीतू आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.