राहुल के रेप कैपिटल बयान पर संसद में हंगामा
हंगामे के बाद लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, महिला सांसदों ने की राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग
नई दिल्ली(उद ब्यूरो) संसद में आज राहुल गांधी के उस बयान पर हंगामा हो गया जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को दुनिया में रेप कैपिटल के तौर पर जाना जाता है। सांसदों ऽासतौर पर बीजेपी की महिला सांसदों ने इस बयान को लेकर राहुल गांधी से माफी की मांग की और सदन में नारेबाजी भी की। बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा, यह इतिहास में पहली बार है कि कोई नेता स्पष्ट रूप से यह कह रहा है कि भारतीय महिलाओं का बलात्कार किया जाना चाहिए। क्या यह राहुल गांधी का देश के लोगों के लिए संदेश है? स्पीकर के शांत करने पर भी जब लोकसभा में हंगमा जारी रहा तो सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए रोक देना पड़ा। 12 बजे जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो भी हंगामा शांत नहीं हुआ और एक बार कार्यवाही को 12-15 तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद भी सदन में हंगामा जारी रहा जिसके बाद सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा, मैं तो आहत हुआ हूं। पूरा देश आहत हुआ है। क्या ऐसे लोग सदन में मैं आ सकते हैं जो ऐसे शब्द इस्तेमाल करते हैं? क्या उनको पूरे सदन से ही नहीं बल्कि पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। वहीं राज्स सभा में सांसदों ने राहुल गांधी से माफी की मांग करते हुए नारेबाजी की। इस पर राज्यसभा के चेयरमेन एम वेंकैया नायडू ने कहा, आप ऐसे किसी आदमी का नाम नहीं ले सकते जो कि इस सदन का सदस्य नही है। किसी को भी सदन की कार्यवाही में बाधा डालने का हक नहीं है। बता दें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 7 दिसंबर को महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि भारत दुनिया की रेप कैपिटल के तौर पर जाना जाता है। राहुल गांधी ने कहा कि दूसरे देश हमसे पूछते हैं कि क्यों भारत अपनी बहनों और बेटियों की रक्षा नहीं कर पाता। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, एक यूपी का विधायक रेप केस में शामिल है लेकिन इस पर प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी नहीं कहा। राहुल गांधी ने झारऽंड की एक रैली में भी कहा था, नरेंद्र मोदी ने कहा था मेक इन इंडिया लेकिन अब आप जहां भी देऽो मेक इन इंडिया नहीं है अब है रेप इन इंडिया। उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी का एक विधायक महिला के साथ रेप करता है, नरेंद्र मोदी एक भी शब्द नहीं बोलते।