आकांक्षा आटोमोबाइल से धोखाधड़ी में दो नामजद

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। दो वर्ष पूर्व किच्छा बाईपास मार्ग स्थित आकांक्षा आटोमोबाइल्स में हुई लाखों की धोखाधड़ी के मामले में कम्पनी के अधिकारी द्वारा दो लोगों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर ट्रांजिट कैंप थाने में रपट दर्ज करायी गयी हे। दर्ज रपट में आकांक्षा आटोमोबाइल के वाइस प्रेसीडेंट तजिंदर सिंह पुत्र रंजीत सिंह ने बताया कि 1अक्टूबर 2019 को बैंक आफ बड़ौदा की दिनेशपुर शाखा के कर्मी द्वारा बताया गया कि 29 नवम्बर 2017 को दिनेशपुर निवासी किशन चंद बैंक लोेन स्विट वीडीआई कार लेने के लिए शोरूम में आया और कार खरीदने की वेरीफिकेशन कर बैंक कागजातों में किसी स्कूटी का चेसिस नम्बर दाखिल कर दिया। पिछले दो वर्षों से लोन लेने के पश्चात कार खरीदने के लिए कोटेशन में लगाया कम्पनी ने पंतविहार कालोनी नगला पंतनगर निवासी सेल्स एक्जीक्यूटिव मनोज प्रधान पुत्र महेंद्र गोपाल पर पद का दुरूपयोग कर कम्पनी के कागजातों में फर्जी कोटेशन स्वयं बनाकर कार किशन चंद को बैंक लोन हेतु जारी कर दी। किशन ने कोटेशन बैंक आफबड़ौदा शाखा दिनेशपुर में दाखिल कर दी। 580140 रूपए का बैंक ड्राफ्रट स्वयं लगाकर 29नवम्बर 2017 को कम्पनी में दाखिल किया। कार क्रय करने हेतु उसने 54हजार रूपए नहीं दिये जिस कारण डिलीवरी नहीं हो पायी। तजिंदर का कहना है कि एक माह पश्चात मनोज ने किशन द्वारा बुक करायी गयी कार अपने पड़ोसी विजेंद्र जोशी को 31दिसम्बर 2017 को बिना कम्पनी को जानकारी दिये विक्रय कर दी और विजेंद्र जोशी द्वारा ली गयी कार की धनराशि में समायोजित कर विजेंद्र से 580140 रूपए नकद ले लिये। बैंक आफ बड़ौदा शाखा से वाहन खरीदने हेतु लोन ले लिया। किशन द्वारा निजी तौर पर डिमांड ड्राफ्रट बनाकर जमा करना बताया गया। जानकारी मिलने पर किशन व मनोज ने एक माह तक दूसरा ग्राहक खोजकर आपस में मिलकर षडयंत्र के तहतफर्जी कागज बनाकर बैंक से )ण लिया। बाद मेंकार का सौदा निरस्त कर विजेंद्र से 58140 रूपए नकद लिये तथा उसे करीब 50हजार रूपए की छूट भी दी। तजिंदर का कहना है कि जब उसने विजेंद्र से इस मामले में जानकारी ली तो विजेंद्र ने बताया कि उसने मनोज को 634140 रूपए नकद दिये। तजिंदर का कहना है कि मनोज प्रधान और किशन ने आपस में साजिश रचकर कम्पनी के कागज पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर कम्पनी को लाखों का नुकसान पहुंचाया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मनोज प्रधान व किशन चंद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.