सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। भारत की सशस्त्र सेनाओं के बलिदान व सेवाओं के प्रति आभार प्रकट करने के लिए आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल व अन्य अधिकारियों ने प्लैग लेबल लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि सशस्त्र झंडा दिवस के उपलक्ष्य में एकत्रित धनराशि युद्ध में शहीद सैनिकों के परिवार, युद्ध अपंग सैनिक तथा सेवानिवृत के कल्याण में उपयोग की जाती है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर स्वेच्छा से दान करें। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास के सहायक अधिकारी मेजर भगवत सिंह भी मौजूद थे।