नाला निर्माण से कारोबार ठप, व्यापारी धरने पर

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। नगर निगम द्वारा मुख्य बाजार में गत सायं अतिक्रमण हटाने के पश्चात प्रारम्भ किये गये नाला निर्माण कार्य से कई दुकानों का कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है। जिसके खिलाफ आज दुकानदारों ने धरना शुरू कर दिया। गौरतलब है कि निगम प्रशासन द्वारा मुख्य बाजार में गतवर्ष हाईकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाया गया था। अब निगम द्वारा मुख्य बाजार में सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया गया है। अम्बेडकर पार्क से प्रारम्भ किये गये नाला निर्माण कार्य से कई दुकानदारों का व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है। दुकानों के शटर के आगे तीन फुट चैड़ा नाला खोदा जा रहा है जिस वजह से दुकानदार दुकान तक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं और न ही दुकान का शटर उठ पा रहा है। उनका कहना है कि निगम प्रशासन को नाला खुदान का कार्य शुरू करने से पहले व्यापारियों के हितों का भी ध्यान रखना चाहिए। जब तक नाला निर्माण पूरा नहीं होता दुकान का खुलना असंभव लगता है। नाला निर्माण कब पूरा होगा इसकी समय सीमा भी निर्धारित नहीं है। उनका कहना था कि ऐसी परिस्थिति में उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। व्यापारियों का आरोप है कि नगर में जब भी अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया जाता है मुख्य बाजार में अम्बेडकर पार्क से ही इसकी शुरूआत होती है और कुछ ही समय पश्चात अतिक्रमण अभियान रोक दिया जाता है। हर बार सिर्फ उन्हें ही नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन को ऐसी व्यवस्था करनी होगी जिससे नाला निर्माण के दौरान व्यापारियों को रोजगार में परेशानी न उठानी पड़े अन्यथा व्यापारी एकजुट होकर निगम के खिलाफ मोर्चा खोलने को बाध्य होंगे जिसके लिए निगम प्रशासन जिम्मेदार होगा। आज नाला निर्माण प्रारम्भ्ज्ञ होने से अम्बेडकर पार्क के समीप स्थित रामजी आयरन स्टोर, लवली स्वीट्स,मानस स्वीट कार्नर व तनेजा गारमेंट्स के प्रतिष्ठाान पूरी तरह बंद रहे जिनके स्वामी रामचन्द्र, मनोहरलाल, राजू बत्र व राकेश तनेजा ने साथी व्यापारियों के साथ कार्य स्थल पर धरना देकर रोष जताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.