डम्पर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रख राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया जाम

0

काशीपुर । बाइक पर सवार होकर डयूटी जा रहे युवक को सुबह अनियंत्रित डंपर ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के घटते ही मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। डंपर चालक धनोरी के समीप डंपर छोड़कर फरार हो गया। इधर पुलिस के समय से न पहुंचने पर लोगों का धैर्य जवाब दे गया। आक्रोशित भीड़ ने मृतक के शव को स्टेडियम के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी डॉ जगदीश चंद्र, सीओ मनोज कुमार ठाकुर मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत किया। उधर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए घटनास्थल से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी। जानकारी के मुताबिक ग्राम मानपुर निवासी संदीप पाल (24 वर्ष) पुत्र हरस्वरूपआज महुआखेडागंज स्थित सूर्या फैक्ट्री काम किया करता है । आज प्रातः वह बाइक पर सवार होकर डयूटी के लिए निकला। इस दौरान मानपुर रोड पर अनियंत्रित डंपर संख्या यूपी 21 सी एन/5319 के चालक ने मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी जिससे संदीप की मौके पर ही मौत हो गयी। इस दौरान घटनास्थल पर तमाम लोग एकत्र हो गये और पुलिस के न पहुंचने पर उनमें आक्रोश छा गया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर मृतक के शव को रखकर जाम लगाया। सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। बाद में पुलिस के कड़े पहरे में दुर्घटना में मृत हुए युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के हवाले किया गया। उधर दूसरी ओर मौके से फरार डंपर चालक ने रामनगर रोड पर ग्राम धनोरी के समीप डंपर को लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गया। खबर लिखे जाने तक मामले की तहरीर मृतक परिजनों द्वारा पुलिस को नहीं दी जा सकी है।है। एक सबसे छोटा भाई देवकीनंदन अभी पढ रहा है। चार भाई और दो बहनों में संदीप दूसरे नंबर का था। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। काशीपुर पुलिसकी कार्यशैली पर लगे सवाल-डंपर से कुचलकर सुबह सवेरे हुई युवक की दर्दनाक मौत ने एक बार फिर से काशीपुर पुलिस की कार्यशैली को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया । हाईवे पर लगे जाम को खुलवाने में पुलिस के अधिकारियों के पसीने छूट गए। लगभग 1 घंटे तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। काबिले गौर है कि दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर किसी भी पार्टी का कोई नेता नहीं पहुंच सका। यहां बता दें कि मृतक संदीप काफी हंसमुख व मिलनसार स्वभाव का था। पिछले कुछ समय से वह महुआखेडागंज स्थित सूर्या बल्ब बनाने वाली कंपनी में काम करता था। उसके छोटे भाई सचिन का कुछ समय पहले एक्सीडेंट होने की वजह से वह दिव्यांग है जबकि संदीप का बड़ा भाई नेवी में कार्यरत है। एक सबसे छोटा भाई देवकीनंदन अभी पढ रहा है। चार भाई और दो बहनों में संदीप दूसरे नंबर का था। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.