चेयरमैन ने लाठी लेकर स्मैकियों को दौड़ाया

नशे के कारोबारियों ने किच्छा के हालात बिगाड़े ,चोरियों में लगातार इजाफा

0

किच्छा(उद संवाददाता)।किच्छा में स्मैक की बिक्री रुकने का नाम नहीं ले रही है। जहर के इस कारोबार ने शहर के हालात बिगाड़ कर रख दिए हैं। स्थिति यह हो गई है कि अब शहर के जिम्मेदार लोगों ने स्मैक के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है। शहर के चेयरमैन दर्शन कोली ने गतरात्रि स्मैक के नशेडियो को लाठी लेकर दौड़ा दिया। आज यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा बता। दें कि पूरे जिले में स्मैक के कारोबार ने अपनी जड़ें मजबूत कर ली हैं। इधर किच्छा में भी डंके की चोट पर स्मैक का कारोबार किया जा रहा है। आए दिन पुलिस स्मैक के कारोबारियों को पकड़ती रहती है इसके बावजूद स्मैक का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। चेयरमैन कोली स्मैक के कारोबार को लेकर लंबे समय से नाराज हैं। उन्होंने गृह क्षेत्र बंडिया भट्टðे में लगातार बिक रही स्मैक को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों को सूचित कर दिया था। कई बार सूचना देने के बावजूद पुलिस स्मैक के इस कारोबार को खत्म नहीं कर पा रही थी। गत सायं बंडिया भट्टðे के कुछ लोगों ने चेयरमैन को उनके आवास पर घेर लिया। उनका आरोप था कि पुलिस की शह पर क्षेत्र में स्मैक का कारोबार किया जा रहा है। स्मैक के इन नशेड़ियो ने अब सरेआम चोरी करना शुरू कर दिया है। लोगों ने पालिकाध्यक्ष से कहा कि क्षेत्र में जब से स्मैक के कारोबार ने अपनी जड़े मजबूत की हैं तब से चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। इसी बीच चेयरमैन कोली को जानकारी मिली कि उनके प्रतिष्ठान के सामने खड़े किसी परिचित के निजी वाहन से नशेडियो द्वारा कुछ सामान चोरी कर लिया गया है जिसके बाद वह हत्थे से उखड़ गए प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चेयरमैन कोली वाहन में सरेआम चोरी होने की सूचना से आग बबूला हो गए। उन्होंने लाठी लेकर लाइन के किनारे बैठे नशेडियो को दौड़ाना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि काफी दूर तक नशेड़ीयो को खदेड़ा गया। कुछ देर तक तो वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों को लेकर आम आदमी में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है। गतरात्रि पालिकाध्यक्ष कोली द्वारा स्वयं लाठी लेकर नशेडियो को दौड़ाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

 

 

मैं कानून की इज्जत करता हूं और कानून को अपने हाथ में लेने के पक्ष में नहीं हूं किंतु नशे के कारोबार ने शहर में हालात पूरी तरह बिगाड़ कर रख दिए हैं लगातार चोरी हो रही है। मेरे क्षेत्र में नशे के सभी कारोबार किए जा रहे हैं इसकी सूचना मैंने कई बार पुलिस प्रशासन को दी है। अगर हालात नहीं सुधरे तो शहर की स्थिति विस्फोटक हो जाएगी। यह शहर हम सबका है शहर की स्थिति सामान्य रहे यह हम सबकी जिम्मेदारी बनती है। प्रशासन के अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास करना पड़ेगा।

 दर्शन कोली, अध्यक्ष नगर पालिका, किच्छा

Leave A Reply

Your email address will not be published.