बाबाजी ने लाखों श्रद्धालुओं को दर्शन देकर किया निहाल

बाबा जी के सानिध्य में हुआ सत्संग, समागम में देश विदेश से उमड़ी संगत, डेरा प्रमुख बाबा जी गुरिंदर सिंह ढिल्लो कल करेंगे प्रवचन

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। किच्छा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में आज राधा स्वामी सत्संग व्यास डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो के सानिध्य में सत्संगकर्ता ने सत्संग किया। देश के कोने कोने से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं को बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो ने दर्शन दिये और उनकी उपस्थिति मेें श्रद्धालुओं ने सत्संग का आनंद लिया। सत्संगकर्ता ने कहा कि हजूर स्वामी जी महाराज की वाणी है ‘नामदान अब सतगुरू दीजे’ अर्थात जिन्होंने नामदान नहीं लिया वह नामदान अवश्य ले लें और उसका जाप करें क्योंकि नामदान न लेने से वह चैरासी लाख योनियों में घूमता रहेगा। उन्होंने कहा कि नामदान के बिना संसार की हर चीज व्यर्थ है। नामदान सबसे ऊँचा दान है और परमात्मा तक पहुंचने की पहली सीढ़ी नामदान है। क्योंकि गुरू के जरिये सिमरन कर परमात्मा तक पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जीवन में माता पिता धन दौलत दे सकते हैं लेकिन परमात्मा से मिलन सतगुरू ही करा सकते हैं। सत्संगकर्ता ने कहा कि सतगुरू का कोई मोल नहीं है। जो व्यक्ति रूहानियत के रास्ते पर चलते हैं उनसे सतगुरू स्वयं मिलने आते हैं। मनुष्य के जीवन में अनेक गलतियां होती हैं, पाप होते हैं लेकिन नामदान से पाप मिट जाते हैं। सतगुरू अंतर्यामी हैं, वह सब जानते हैं। जो व्यक्ति सतगुरू को छोड़कर सांसारिक कार्यों में लिप्त हो जाते हैं और नामदान नहीं जपते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सुख और दुःख व्यक्ति के जीवन में आते हैं लेकिन नामदान से दुःखों का खात्मा होता है।

बाबा जी से बच्चों ने पूछे सवाल
रूद्रपुर। किच्छा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में आज प्रातः 10बजे सत्संगकर्ता ने सत्संग प्रारम्भ किया। सत्संग समाप्त होनेे के बाद राधास्वामी सत्संग व्यास के डेरा प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लो ने वहां मौजूद बच्चों केे प्रश्नों का उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि इंसान गलतियों का पुतला है इसलिए गलतियों को सुधार कर जिंदंगी को संवारा जाये। यदि मनुष्य अच्छे कार्य करेगा तो अच्छे कर्म सामने आयेंगे और यदि बुरे कार्य करेगा तो बुरे कर्म सामने आयेंगे। इन कर्मों का हिसाब मनुष्य को भोगना पड़ेगा। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो ने बच्चों से सहज और सुलभ होकर उनसे बात की। उसके पश्चात उन्होंने खुली जीप में पंडाल में बैठे लाखों दर्शनार्थियों को अपने दर्शन दिये और खुली जीप के जरिये उन्होंने पूरे पंडाल का भ्रमण किया। इस दौरान राधास्वामी सत्संग के भीतर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम थे। मोबाइल और कैमरा भी प्रतिबंधित था। लाखों की भीड़ के बावजूद कोई जाम की स्थिति नहीं थी। तमाम सेवादार रूद्रपुर के अलावा किच्छा, गदरपुर, काशीपुर और बरेली तक तैनात थे ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो पाये। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो कल बुधवार को प्रातः 10बजे सत्संग करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.