गंगापुर मार्ग निर्माण को लेकर निगम में प्रदर्शन
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। गंगापुर मार्ग पर जेपीएस स्कूल से सिडकुल तक निगम में प्रस्तावित मार्ग का अभी तक निर्माण न होने से रोषित वार्डवासियों ने पार्षद सुरेश गौरी की अगुवाई में नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया और मेयर रामपाल सिंह को ज्ञापन सौंप मार्ग निर्माण शीघ्र प्रारम्भ करने की मांग की। गौरी ने बताया कि जेपीएस स्कूल से सिडकुल रोड एवं शिमला बहादुर तक मार्ग निर्माण का प्रस्ताव करीब एक वर्ष पूर्व नगर निगम बोर्ड बैठक में पारित किया जा चुका है। उस समय अवगत कराया गया कि जिला योजना से उक्त मार्गों का निर्माण कराया जायेगा लेकिन अभी तक निगम द्वारा उक्त मार्गों के निर्माण के लिए न तो टेंडर जारी किया गया और न ही पिछले एक वर्ष में अपेक्षित रोड नालियों का ही निर्माण हो पाया। उन्होंने कहा कि उक्त मार्ग पर छोटे एवं भारी वाहनों का आवागमन होता है साथ ही क्षेत्र के हजारों लोग भी इस मार्ग से गुजरते हैं। उक्त मार्ग पर कई विद्यालय व आवासीय कालोनियां हैं।वर्षा के दौरान मार्गों पर जल भराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मार्गों के बीच गड्ढे होने से कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। इस बारे में निगम व जिला प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है लेकिन मार्गो का निर्माण नहीं कराया गया। गौरी ने बताया कि वार्ड 1 में करीब 5हजार परिवारों में से मात्र 300 परिवारों को ही निगम द्वारा कूड़ेदान वितरित कराये गये हैं साथ ही वार्ड में नियमित रूप से कूड़ा संग्रह वाहन भी नहीं आता है जिससे वार्ड में सफाई व्यवस्था चैपट बनी हुई है। रोषित लोगों ने मेयर रामपाल सिंह को उक्त समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की मांग की। मेयर ने बताया कि उक्त दोनों मार्गों का निर्माण निगम की प्राथमिकता में शामिल है और इसके लिए वह स्वयं प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना था कि शीघ्र ही दोनों मार्गो का निर्माण कराया जायेगा साथ ही अन्य समस्याओं का भी वह समाधान करायेंगे। इस दौरान संजय सिंह, पंकज मेलकानी, रामसनेही, रामसिंह, रामलाल, जेडी भगत, प्रेमपाल, बीना, फूल कुमारी, जय सिंह, शिवशंकर, कमल पांडे, महेश गंगवार, अनिल शर्मा, चन्द्रदेव,गजेंद्र रौतेला, ललित सती, हेमू पांडे, निर्मल झा, हरीश जोशी, नितिन, आशीष, देवाशीष, जितेंद्र, जगदीश, रामअवतार, सोमपाल, विजय पाल, करम सिंह, रंजीत सिंह, पंकज, आरपी सिंह, नवीन, मोहन, संतोष, गीता, मीना, लक्ष्मी समेत भारी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।