रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। ट्रांजिट कैंप में शिवनगर तिराहे से सिडकुल ढाल तक बनने वाले मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण हटाये जाने की प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ आज ट्रांजिट कैंप के भारी संख्या में दुकानदारों ने अपने कारोबार बंद रखकर विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर रोष जताया और उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि मार्ग चैड़ीकरण के कार्य में प्रभावित दुकानदारों का पक्ष भी सुना जाये। रोषित दुकानदारों का कहना था कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में वह पिछले कई दशकों से तत्कालीन सरकार द्वारा दिए गए आवासीय एवं व्यावसायिक भूखण्डों पर परिवार सहित रहकर गुजर बसर कर रहे हैं। परन्तु रूद्रपुर नगर निगम बनने के पश्चात वर्मा एवं बंगाली विस्थापित परिवारों का उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। उनका कहना था कि निगम कर्मियों द्वारा परिवार के भवनों पर मार्ग चैड़ीकरण कराये जाने के नाम पर लाल निशान लगाये जा रहे हैं। साथ ही अतिक्रमण न हटाने पर धमकाया भी जा रहा है। उनका कहना था कि इस संबंध में जब निगम कर्मचारियों से जानकारी ली जा रही है तो वह मेयर के आदेश पर निशान लगाने की बात कह रहे हैं। रोषित लोगों का कहना था कि वह वर्षों से नियमित रूप से निगम को गृहकर देते आये हैं। उन्होंने कहा कि यदि बंगाली एवं वर्मा विस्थापित परिवारों का उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान देव कुमार, प्रशांत, सपन, सविता, दूधनाथ सिंह, मोहन कुमार, रविंद्र राय, रूपेश विश्वास, ओमपाल, चन्द्रपाल, शेर सिंह, माधोराम, संजीव, अनिल, आनंद, सुखविंदर, प्रकाश दास, अजय, रामप्रसाद, रामसेवक,पवन गुप्ता, राजू, रोहिताश, आशीष आदि थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.