रूद्रपुर(उद संवाददाता)। आज प्रातः सिंह कालोनी के समीप ट्रेन से कटकर वृद्धा की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद लोगों से आवश्यक जानकारी ली और शव कब्जे में लिया। बताया जाता है कि
वृद्धा पिछले काफी समय से पारिवारिक कारणों के चलते तनाव में थी। उसका एक पुत्र नशे का आदी है जबकि बड़ा पुत्र सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करता है। जबकि पति राजस्थान में मजदूरी करता है। आज प्रातः लोगों ने वृद्धा को सिंह कालोनी स्थित रेल पटरी पर क्षत विक्षत हालत में पड़ा देखा। मामले की जानारी मिलने पर समाजसेवी सुशील गाबा, कपिल कालड़ा, विकास विश्वास, गौतम घरामी व राकेश आदि मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतका के परिजनों की खोजबीन की। इसी दौरान मृतका की शिनाख्त आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी सब्जी बाजार निवासी 50वर्षीय चारू पत्नी मदन बर्मन के रूप में हुई। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस के एसआई गोपाल सिंह राणा पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक जानकारी लेकर शव कब्जे में लिया। गौरतलब है कि मृतका चारू काफी देर तक घटनास्थल पर पड़ी रही। इस दौरान उसका नशेड़ी पुत्र दो बार मौके पर पहुंचा लेकिन वह वापस लौट गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
लालपुर। विगत सायं किच्छा मार्ग पर लालपुर टोल प्लाजा के समीप घायलावस्था में मिले मजदूर ने गत दिवस जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये। जानकारी के अनुसार विगत सायं लालपुर टोल प्लाजा के समीप एक युवक सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा दिखायी दिया। जानकारी मिलने पर लालपुर चैकी प्रभारी जगत सिंह शाही पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास खड़े लोगों से घायल व्यक्ति के संबंध में जानकारी ली लेकिन कोई भी उसे पहचान नहीं पाया। जिसके बाद पुलिस ने घायल को उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय भर्ती कराया। गत सायं घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने सायंकाल जिला चिकित्सालय पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी थी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Prev Post
Next Post