उत्तराखंड फौजियों की खानः रावत
राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंची कई नामचीन हस्तियां
देहरादून(उद संवाददाता)। उत्तराखंड सरकार की पहल पर 20वें राज्य स्थापना सप्ताह के मौके पर आज से छह दिनी कार्यक्रम आयोजित रैबार-2 ‘आवा आपणु घौर’ का भव्य आगाज हो गया । आज टिहरी झील के समीप कोटी कॉलोनी में ‘आवा आपणु घौर’ कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, मिलिट्री सेक्रेटरी लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्टð आदि ने शिरकत की। कार्यक्रम में सेना प्रमुख विपिन रावत, सीएम योगी और त्रिवेंद्र रावत ने 30 शहीदों के परिजनों समेत अन्य गणमान्य अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि उत्तराखंड फौजियों की खान है। लगातार यहां के युवा सेना में जा रहे हैं। उत्तराखंड में सीमाओं की सुरक्षा और कनेक्टिविटी के लिए सरकार जो भी मदत मांगेगी, भारतीय सेना उसमें मदद करेगी। इसके बाद सेना प्रमुख कोटी से देहरादून के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम का आगाज पांडवाज ग्रुप की ओर से वंदना के साथ किया गया। वहीं रैबार-2 आवा आपणा घौर सम्मेलन में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज प्रदेश प्रगति के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। श्री त्रिवेंद्र ने रैबार कार्यक्रम के आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार की पहल पर उत्तराखंड में े विकास की योजनाओं को जन जन क पहुंचाने का प्रयास किया गया है। एक सप्ताह तक राज्य के विभिन्न जनपदों में आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला की शुरूआत टिहरी से की गई है। मुख्यमं=ी ने कहा कि प्रदेश में औद्यौेगित निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार पिरूल को रोजगार का जरिया बनाने के लिये प्राथमिकता से काम कर रही है। इस योजना से एक लाख परिवारों को रोजगार मिलेगा। जिस चीढ़ को विनाशकारी बताया जा रहा है उसे उपयोगी बनानेकी दिशा में काम शुरू हो गया है। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड राज्य आध्यामिक और पर्यटन के क्षेत्र में पूरे विश्व में अलग पहचान कायम कर चुका है। यहा लोकप्रिय सरकार है जो निरंतर विकास के नये आयाम स्थामित कर रही है। सीएम योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उत्तराखंड और यूपी के विवादित मामलों का हल निकालने में सफलता मिली है। यहां के कर्मचारियों का बकाया पेशन राशि को अवमुक्त कर दिया गया है। वहीं सोमवार को देहरादून में आयोजित सैनिक सम्मेलन में केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह, स्ट्रेटेजिक वार कमांडर केंद्र सरकार लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नेगी, पूर्व वाइस आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एएस लांबा, पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी, सेवानिवृत्त मेजर जीडी बख्शी और कवि कुमार विश्वास भाग लेंगे।छह नवंबर को श्रीनगर में गढ़वाल विश्वविद्यालय परिसर में महिला सम्मेलन में राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष, फिल्म राइटर अद्वैता काला व अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, सात नवंबर को अल्मोड़ा में युवा सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू, चित्रशी रावत समेत अन्य खेल हस्तियां शामिल हो रही हैं। इसी तरह आठ नवंबर को मसूरी में फिल्म कॉन्क्लेव में फिल्म निर्देशक सुभाष घई, जैकी भगनानी, तिग्मांशु धूलिया व अनूप जलोटा और नौ नवंबर को देहरादून में भारत भारती उत्सव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे। इस दिन उत्तराखंड के वाद्य यंत्रें की झांकी भी निकाली जाएगी।