पुलिस खेलकूद प्रतियोगिताओं में जवानों ने दिखाया दमखम

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। पुलिस लाइन परिसर में आज से प्रारम्भ हुई तीन दिवसीय 19वीं अंतरजनपदीय पुलिसध्पीएसीध्आईआरबीध्एसडीआरएफ की भारोत्तोलन, बॉक्सिंग, कबड्डी, कुश्ती व बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ हुआ जिसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि आई आरबी प्रथम रामनगर की सेनानायक पी रेणुका चैधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदर जीत सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सर्वप्रथम प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही टीमों के खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट कर अतिथियों को सलामी दी। अतिथियों द्वारा रंग बिरंगे गुब्बारे व कबूतर उड़ाये गये तथा विधिवत प्रतियोगिता शुभारम्भ करने की घोषणा की। प्रतियोगिता में सर्वप्रथम बॉक्सिंग का आयोजन किया गया। सेनानायक रेणुका चैधरी व एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने उदघाटन मैच की दोनों खिलाड़ियों चम्पावत की ममता यादव व उधमसिंहनगर की धारा कोरंगा से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकमनाएं दीं। मैच में ममता ने धारा को पराजित किया। इसके अतिरिक्त बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रोहित परिहार ने कमल बोहरा को, विशाल ने कमल मेहरा को, अभिषेक ने सरजू ठकुराठी को व ज्योति ने भावना को पराजित किया। एसएसपी ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य की 11 जनपदों 31,40 व 46वीं वाहिनी, आईआरबी प्रथम व द्वितीय, एसडीआरएफ की टीमें प्रतिभाग कर ही हैं। उन्होंने बताया कि किन्हीं कारणों से जनपद टिहरी व पिथौरागढ़ की टीमें प्रतिभाग नहीं कर पायीं। उन्होंने सभी प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ भाग लेने की अपील की। इस दौरान परिसर में भारोत्तोलन, कबड्डी, कुश्ती व बाडी बिल्डिंग की प्रतियोगिताएं भी प्रारम्भ हुईं। इस मौके पर 31वीं वाहिनी सेनानायक ददनपाल, 46वीं वाहिनी सेनानायक सुखवीर सिंह, एएसपी देवेंद्र पिंचा, एसपी सिटी प्रमोद कुमार, सीओ हिमांशु शाह, आरआई शिवराज सिंह राणा, योगेंद्र देव, दीवान सिंह, देवेंद्र सिंह, शुक्रलाल, कान्ती बल्लभ पांडे, राजेंद्र सिंह कोश्याली, दिनेश चंद उपाध्याय, गिरीश जोशी, कमल लटवाल, मनीष शर्मा सहित तमाम पुलिस व पीएसी के अधिकारी व जवान मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.