डेंगू के प्रकोप पर अंकुश लगाने की मांग
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। बढ़ते डेंगू के प्रकोप पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर दर्जनों लोगों ने नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष मोनू निषाद के नेतृत्व में एडीएम जगदीश कांडपाल को ज्ञापन सौपा। दिये गये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि शहर में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। रूद्रपुर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। पीएम जनस्वास्थ्य योजना के तहत अन्य शहरों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है लेकिन नगर निगम की ढुलमुल नीति के चलते रूद्रपुर की सफाई व्यवस्था चैपट हो चुकी है और डेंगू और वायरल बुखार तेेजी से फैल रहा है। सरकारी अस्पताल में ढंग से उपचार नहीं हो रहा जिसके चलते लोग निजी अस्पतालों में जा रहे हैं और इलाज के नाम पर खासा खर्चा हो रहा है जो मरीजों की आर्थिक स्थिति से बाहर है। नगर निगम ने वर्षा से पहले और बाद में कोई भी कीटनाशक दवा का छिड़काव नहीं कराया जिससे जहरीले कीट मक्खी मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है और लोग कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। शहर की नालियां कूड़े से भर गई हैं, संक्रामक रोग तेजी से फैल रहे हैं। डेंगू की रोकथाम के लिए दवा का छिड़काव कराया जाये, सरकारी अस्पताल में उपचार की व्यवस्था करायी जाये, निजी अस्पतालों में छापेमारी की जाये ताकि जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। ज्ञापन देने वालों में सचिन मुंजाल, अमित मिश्रा, राजेश कुमार, नवकुमार साना, सुशील मंडल, मानस बैरागी, रमेश कालड़ा, कैलाश राठौर, मोहन कुमार, बाबू खान आदि शामिल थे।