काशीपुर,जसपुर एवं बाजपुर में शान्तिपूर्ण मतदान
काशीपुर(उद संवाददाता)। पुलिस के कड़े सुरक्षा पहरे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए निर्विघ्न तरीके से मतदान यहां जारी है। समाचार लिखे जाने तक 50 प्रतिशत मतदान हो चुका था। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में काशीपुर, जसपुर तथा बाजपुर में मतदान कराए जा रहे हैं। मतदान के लिए काशीपुर ब्लॉक क्षेत्र में कुल 182 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इसमें से 103 संवेदनशील तथा अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था की गई है। मतदान को लेकर वोटरों में खासा उत्साह है। वोट डालने के लिए सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई। दूसरे चरण के मतदान में बाजपुर में 46304 महिलाएं तथा 49659 पुरुष प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसी तरह काशीपुर में 29375 महिलाएं तथा 31374 पुरुष यानी कुल 60749 मतदाता अपने अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं। उधर जसपुर में भी कुल 86179 मतदाता आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। आईटीआई थाना क्षेत्र में ग्राम बांसखेड़ी बांसखेड़ा कला, बांस खेड़ा खुर्द, बरखेड़ा पांडे, अजीतपुर, मुकुंदपुर, डभौरा टांडा, परमानंदपुर, गुलडिया तथा कनकपुर को मिलाकर 29 अति संवेदनशील तथा 30 संवेद नशील पोलिंग बुथों पर भी पुलिस की टुकड़िया लगातार नजर बनाए हुए हैं। बेरिया दौलत-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए द्वितीय चरण के मतदान में विकासखंड बाजपुर के बेरिया दौलत क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रातः 8 बजे से मतदान आरंभ हुआ। मतदान करने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लग गई थी। पुरुष एवं महिला मतदाताओं के साथ-साथ युवा मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने में काफी उत्सुकता दिखाई। राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेरिया दौलत में बनाए गए मतदान केंद्र में मतदाताओं ने जिला पंचायत, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्यों का फैसला करते हुए अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान की प्रक्रिया के दौरान जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा स्थानीय पुलिस द्वारा मतदान केंद्रों का व्यापक दौरा कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और मतदाताओं से निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ मतदान को संपन्न कराने में सहयोग की अपील की।