नियुक्ति 1 साल की, वेतन ले रहे दो साल से
एएमओ बोले शासन से नही आया कोई आदेश, आदेश आने पर होगी कार्रवाई
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। एक वर्ष की नियुक्ति पर जनपद में आये अधिकारी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी वह यहीं काम कर रहे हैं और उन्हें वेतन भी प्राप्त हो रहा है। इस बाबत जब आलाधिकारियों से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि शासन से सम्बन्धित अधिकारी के विषय में कोई अग्रिम आदेश नहीं आया जिस कारण वह कार्य कर रहे हैं और उसके अनुरूप उन्हें वेतन दिया जा रहा है। 26 जून 2017 को कर अधिकारी हरिमोहन का स्थानांतरण जिला पंचायत नैनीताल में किया गया था। जिस पर उन्होंने प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि उनका दाहिना हाथ पूर्व में हुई एक दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गया था और दाहिना पैर भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त है और वह 50 प्रतिशत विकलांगता से ग्रसित हैं जिस कारण पर्वतीय क्षेत्र में सेवा करने में असमर्थ हैं। उन्होंने अनुरोध किया था कि एक वर्ष के लिए जनपद उधमसिंहनगर में ही उन्हें रहने दिया जाये। जिस पर उनकी विकलांगता और पर्वतीय क्षेत्र में सेवा देने की असमर्थता को दृष्टिगत रखते हुए उक्त स्थानांतरण आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए उन्हें एक वर्ष के लिए जिला पंचायत उधमसिंहनगर में तैनात कर दिया गया लेकिन उनकी एक वर्ष की कार्यकाल की अवधि बीत जाने के बाद भी वह वर्तमान में यहीं तैनात हैं और उन्हें वेतन भी प्राप्त हो रहा है। शासन की ओर से उन्हे केवल एक वर्ष के लिये ही ऊधमसिंहनगर में नियुक्ति दी गई थी। एक वर्ष के बाद भी उक्त अधिकारी दो वर्ष से यही जमे हुये है और वेतन पा रहे है। इस बाबत जब जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह से दूरभाष पर वार्ता की तो उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विषय में शासन से कोई आदेश नहीं आया और ऐसे में जो अधिकारी कार्य कर रहा है वह वेतन प्राप्त करने का अधिकारी है।