मंदिर जाती महिला से लाखों के जेवर उड़ाये
बाईक सवार चार लोगों ने पुलिसकर्मी को बनाया मोहरा, कालोनीवासियों में दहशत
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। आज प्रातः मॉडल कालोनी में घर से मंदिर पूजा अर्चना करने जा रही महिला को मार्ग में बाईक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने पुलिसकर्मी को मोहरा बना कर एक महिला से उसके पहने लाखों के जेवरात उड़ा लिये और देखते ही देखते मौके से फरार हो गये। महिला द्वारा शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोगों के साथ परिजन भी मौके पर आ पहुंचे। तब तक दोनों युवक फरार हो चुके थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता से आवश्यक जानकारी ली और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। जिसके आधार पर बाईक सवार आरोपी दोनों युवकों की सरगर्मी से खोजबीन शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार मॉडल कालोनी निवासी सुशील कुमार अग्रवाल की धर्म पत्नी मंजू अग्रवाल प्रातः मोहल्ले में ही स्थित मंदिर में रोज की तरह पूजा अर्चना के लिए घर से रवाना हुई। अभी वह घर से कुछ ही दूरी पर पहुंची थी कि बाईक सवार दो युवक उसके पास आकर रूके और उन्होंने मंजू से कहा कि इस तरह सोने के जेवरात पहन कर घूमना अच्छा नहीं है। जमाना बहुत खराब हो चुका है। इसलिए अपने जेवर उतार कर सम्भाल कर रख लो। इसी दौरान दूर से एक राईफलधारी पुलिस कर्मी आता दिखाई दिया। उसे देखकर युवकों ने कहा कि पुलिस अधिकारी आ रहा है इसलिए जल्दी से जेवर उतार कर रख दो। मंजू उनकी बातों में आ गयीं और उसने अपने पहने हुई सोने की चैन व 4 चूड़ियां उतार कर पूजा की टोकरी में रख दी। इसी बीच बाईक सवार एक युवक ने मंजू के हाथ से जेवर रखी पूजा की टोकरी छीन ली और बाईक पर अपने साथी के पास जा बैठा। उनको इस तरह भागते देख मंजू ने शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के कई लोगों के साथ परिजन भी वहां आ पहुंचे और कालोनी में खोजबीन की लेकर बाईक सवार युवकों का कोई पता नहीं चला। जानकारी मिलने पर पुलिस कर्मी भी मौके पर आ गये और उन्होंने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जिसमें बाईक सवार दो युवक घटना स्थल के आसपास खड़े दिखाई दिए। इसके अतिरिक्त बाईक सवार दो अन्य युवक भी कालोनी में घूमते नजर आये। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में नजर आये बाईक सवार चारों संदिग्ध युवकों की पहचान कर उन्हें शीघ्र ही सलाखों के पीछे ढकेल दिया जायेगा। घटना के कुछ समय पूर्व दिखाई दिये पुलिस कर्मी से जब मोहल्लेवासियों ने जानकारी ली तो उसका कहना था कि वह चुनाव ड्यूटी में है तथा ड्यूटी के लिये जा रहा है। उसका इस घटना से कोई सम्बन्ध नहीं हैं।