दशहराः हल्द्वानी में जलाये जायेंगे इको फ्रैंडली पुतले

0

हल्द्वानी/रूद्रपुर/काशीपुर (उद संवाददाता)। आज विजयादशमी पर्व है। आज जगह-जगह रावण के पुतले जलाए जाएंगे। इस बार प्रदेशभर में ज्यादातर रावण का पुतले इको फ्रेंडली बनाए गए हैं। विजयदशमी पर्व यानी बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा पर्व के दौरान राम रावण युद्ध के बीच जब रावण वध होता है तब पूरे देश भर में रावण मेघनाथ कुंभकरण सहित अन्य राक्षसों के बड़े-बड़े पुतले जलाए जाते हैं लेकिन इस बार का रावण इको फ्रेंडली है यानी प्रदूषण रहित रावण बनाने के प्रयास किए गए हैं। रामलीला में जब भगवान श्री राम और रावण का युद्ध होता है और भगवान श्री राम के हाथों रावण का वध होता है तो मरते समय रावण लक्ष्मण को कुछ सीख देते हैं और युद्ध के समय दुश्मन पर भरोसा न करने सहित अहंकार से दूर रहने की सलाह देते हैं और शेष अवतार लक्ष्मण भी महा प्रकांड विद्वान पंडित रावण की शिक्षा को आत्म सात करते हैं लेकिन आज रावण द्वारा दी गई शिक्षा को आत्मसात करने से पहले रावण के पुतले द्वारा दी जा रही नई शिक्षा ज्यादा महत्वपूर्ण है। हल्द्वानी के रामलीला मैदान में विजयदशमी पर्व के मौके पर 60 फीट ऊंचा इको फ्रेंडली रावण का पुतला दहन होगा। जो कम से कम आतिशबाजी युक्त और पर्यावरण को नुकसान देने से बचाने वाला होगा। अब तक आतिशबाजी से भरपूर और प्रदूषण करने वाले पुतले जलाए जाते थे। रूद्रपुर- गांधी पार्क में दशहरे की तैयारियों पूरी हो चुकीहैं। आज शाम को रावण परिवार के पुतलों का दहन किया जायेगा। जिसको लेकर गांधी पार्क रावण, मेघनाथ और कुम्भकरण के पुतले तैयार कर दिये गये हैं। दशहरे पर्व के अवसर पर गांधी पार्क में सुरक्षा व्यवस्था चैकस कर दी गयी है। जहां पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गयी है। ताकि दशहरे के अवसर पर कोई अव्यवस्था न हो सके। आज शाम को दशहरे के मौके पर रावण दहन किया जायेगा। जहां सैकड़ों लोग दशहरे पर्व का आनन्द उठायेंगे। काशीपुर- असत्य पर सत्य के जीत का प्रतीक विजया दशमी पर्व आज यहां धूमधाम से मनाया जा रहा है। विजय दशमी पर्व के उपलक्ष्य में आज रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने शस्त्र पूजन के साथ सेवा की शपथ ली। इस उधर दूसरी ओर रामलीला मैदान में रावण तथा कुंभ कर्ण के आदमकद पुतले दहन के लिए तैयार कर खड़े कर दिए गए हैं। दशहरा मेला को निर्विघ्न तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी लगभग तैयारियां पूर्ण कर ली है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र ने आज सुबह सीओ मनोज कुमार ठाकुर के साथ रूट का जायजा लिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी कि यदि मेले में कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी करता पाया जाए अथवा संदिग्ध नजर आए तो उसके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दशहरा मेला में भीड़ को देखते हुए अपराहन बाद से रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती की जा रही है ताकि व्यवस्था में व्यवधान ना उत्पन्न हो सके। गौरतलब है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनगर रोड पर एमपी चैक से चीमा चैराहे के बीच दशहरा मेले के दौरान कई दुकानें लगाई जाती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.