सुरक्षा बलों ने आतंकी को किया ढेर
जम्मू(उद ब्यूरो)सुरक्षाबलों ने वादी में अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोर में एक आतंकी को मार गिराया। फिलहाल, उसके अन्य साथियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों ने अपना अभियान जारी रखा हुआ है। 5 अगस्त के बाद दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह पहली मुठभेड़ हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के सेना और पुलिस के एक संयुक्त कार्यदल ने श्रीनगर- जम्मू हाइवे पर कैवान गांव के पास आतंकियों को एक दल को देखे जाने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। जवानों को अपने ठिकाने की तरफ आते देख आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवानों ने भी अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया इसके बाद हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। फिलहाल,उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है। संबधित अधिकारियों ने अवंतीपोर मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि उसके नाम और संगठन का पता लगाया जा रहा है। उसके पास से एक एसाल्ट राइफल और अन्य साजो सामान मिला है। उधर मंगलवार को जम्मू के हीरानगर सेक्टर में एक बार पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। हीरानगर सेक्टर में पाक सेना की तरफ से बिना उकसावे की फायरिंग करके भारतीय चैकियों को निशाना बनाया। सोमवार रात 10.30 बजे से शुरू हुई यह फायरिंग मंगलवार दोपहर तक जारी रही। पाकिस्तानी सेना रुक रुक कर फायरिंग कर रही है। भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि हीरा नगर सेक्टर में पिछले 15 दिनों से पाक ऐसी हरकत कर रहा है।