श्रीनगर (उद ब्यूरो)। जम्मू में सुरक्षा बलों ने आतंकी साजिश को नाकाम किया है। यहां पर एक बस स्टैंड के पास बस से 15 किलो विस्फोटक मिला है। विस्फोटक बैग से मिला है। कठुआ में बिलावर में बस के कंडक्टर को बैग दिया गया था। जम्मू में बस स्टैंड पहले भी आतंकियों के निशाने पर रहे हैं और सुरक्षा बलों ने आज जम्मू बस स्टैंड के पास एक बस से करीब 15 किलो विस्फोटक बरामद कर बड़े आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। यह बैग कठुआ जिले के बिलावर तहसील से आ रहा था। फिलहाल सुरक्षा बलों ने विस्फोटकों को बरामद कर लिया है। भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए जाने के बाद अब उसकी जांच की जा रही है। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बस में संदिग्ध सामान होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू बस स्टैंड के पास बस को रुकवाया और बाकयदा उसकी जांच की गई। जांच में विस्फोटकों से भरा बैग बरामद हुआ। एक संदिग्ध को पकड़कर उससे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले भी जम्मू बस स्टैंड पर आतंकी अपना साजिश को अंजाम देते रहे हैं। इस साल 7 मार्च को जम्मू बस स्टैंड पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया था। इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। वहीं आज पुंछ के केरनी सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर भारतीय चैकियों को निशाना बनाया। पाकिस्तान की तरफ से भारतीय इलाके में बिना उकसावे की फायरिंग की गई। जिसका सुरक्षाबलों ने करारा जवाब दिया। इससे पहले आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सुरक्षाबलों को शनिवार को उस वक्त एक और बड़ी कामयाबी मिली थी जब मध्य कश्मीर के गांदरबल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ नारानाग इलाके के जंगलों में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया था।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.