मांगों को लेकर आशा हेल्थ वर्कर्स ने दिया धरना

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आज उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले जनपद भर से आयीं आशा वर्कर्स ने आज जिला चिकित्सालय परिसर में दो घंटे का सांकेतिक धरना देकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। रोषित आशा कार्यकत्रियों ने बताया कि वह अपनी न्यायायेचित मांगों को लेकर पिछले काफी समय से आंदालित हैं लेकिन शासन प्रशासन उनकी अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश राज्य की तरह प्रदेश में भी 10हजार रूपए प्रतिमाह आशाओं को दिया जाये, पूर्व की भांति वार्षिक प्रोत्साहन राशि दी जाये, सेवानिवृत्ति के पश्चात पेंशन दी जाये व न्यूनतम 5 लाख की धनराशि देने की व्यवस्था की जाये, मासिक मानदेय 2हजार रूपए देने की घोषणा सम्बन्धी शासनादेश के अनुरूप पैसा आशाओं के खाते में जमा कराया जाये, बकाया धनराशि का भुगतान किया जाये, चिकित्सालयों में महिला व बाल रोग विशेषज्ञ सर्जन की नियुक्ति की जाये ताकि मातृ शिशु सुरक्षा हो सके। चिकित्सालयों में अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच की अनिवार्य व्यवस्था हो, स्वास्थ्यसेवाओं में की गयी शुल्क वृद्धि वापस ली जाये, चिकित्सालयों में आशा वर्कर्स के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाये, चिकित्सालयों में आशा घरों का निर्माण कराया जाये तथा आशाओं का प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया जाये। इस दौरान सीमा दास, मीरा पाल, पूनम कश्यप,रीना शर्मा, मिथलेश, इंद्रा रावत, सपना, कृष्णा, संजीता, प्रेमा, रंजना, कुलदीप, सुनीता, मीना, पार्वती, मधुबाला, पूर्णिमा, सोनी,  रेखा, सुमन, शकुंतला, रमा, पूजा, चम्पा आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.