निर्दलीय नीलम ने बिगाड़ा भाजपा कांग्रेस का गणित
हॉट सीट बना कुरैया जिला पंचायत क्षेत्र
रूद्रपुर (उद ब्यूरो)। पंचायत चुनाव का सियासी घमासान तेज होता जा रहा है। नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दी है। जिले में पंचायतों की कई सीटों पर मुकाबला रोचक होने जा रहा है। इन्हीं सीटों में से एक जिला पंचायत की 14 कुरैया सीट भी है। हॉट सीट बनी कुरैया सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नीलम मिश्रा ने भाजपा कांग्रेस का गणित बिगाड़ दिया है। जिसके चलते यहां मुकाबला रोचक होने के आसार हैं। इस सीट पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में फारिया बी चुनाव मैदान में हैं। जबकि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के रूप में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा की पत्नी कुलदीप कौर चुनावी रण में हैं। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राकेश मिश्रा की पत्नी नीलम मिश्रा ने चुनाव मैदान में कूदकर मुकाबले को रोचक बना दिया है। नीलम के पक्ष में कांग्रेस और भाजपा के कुछ नेता खुलकर तो कुछ नेता अंदरखाने जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। पूर्व ब्लाक प्रमुख अरूण शुक्ला खुलकर नीलम मिश्रा के समर्थन में आ गये हैं। जिसके चलते यहां पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। बता दें इस सीट पर पूर्वांचल के वोटों की संख्या अच्छी खासी है। नीलम मिश्रा पूर्वांचल समाज से ताल्लुक रखती हैं। उन्हें उम्मीद है कि पूर्वांचल समाज के वोटों का ध्रुवीकरण उनके पक्ष में होने से चुनाव में उनकी नैया पार हो सकती है। उधर भाजपा समर्थित प्रत्याशी को जिताने के लिए विधायक राजेश शुक्ला तो कांग्रेस समर्थित कुलदीप कौर को जिताने के लिए उनके पति पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। तीनों प्रत्याशी दमदार होने से यह सीट में तब्दील हो गयी है। तीनों ही प्रत्याशियों में चुनाव प्रचार में आगे निकलने की होड़ लग गयी है। चुनावी रण में किसकी नैया पार लगेगी। यह आने वाला समय ही तय करेगा।