शराब माफियाओं को भाजपा नेताओं का संरक्षणः हरीश रावत

0

देहरादून (उद ब्यूरो)। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज राजधानी देहरादून में श्रीनिवास वैडिंग प्वाइंट आयोजित ककड़ी पार्टी में शिरकत करने पहुंचे। यहां पहुंचते ही जब श्री रावत से स्टिंग प्रकरण समेत  पथरियापीर  जहरीली शराब कांड व मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना को लेकर पत्रकारों ने सवाल पूछे तो रावत ने भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिये। उन्होंने कहा कि  विपक्ष की शिकायत करने के लिये सरकार के लोग खुद राजभवन जा रहे है ऐसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव से पहले सीएम ने सिर्फ दाल बांटने की शुरूआत की है जबकि किसी परिवार को दाल नहीं दी जा रही है। पूर्व सीएम ने कहा कि राज्य में लगातार जहरीली शराब बिक रही है और अनेक प्रदेशवासी मौत के मुंह में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मृतकों को सिर्फ दो लाख रूपये मुआवजा दिया है यह कम है। पीड़ित परिवार को राहत देने के लिये एक सदस्य को नौकरी दी जाये। वहीं श्री रावत ने कहा कि राजधानी जैसे क्षेत्र में जहरीली शराब बिक रही है भाजपा के लोग शराब माफिया को संरक्षण दे रहे है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों को बेनकाब करने की मांग की। एक सवाल के जवाब में श्री रावत ने तीखा तंज कसते हुए कहा कि उत्तराखंड और त्रिवेंद्र सरकार और यूपी की योगी सरकार में इंडस्ट्रीज इतनी बढ़ गई हैं कि यहां की आधी जमीन भी दे दी जाये तो कम पड़ जायेगी। उन्होंने कहा कि आज ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र में करीब 16 हजार से अधिक लोग बेरोजगार हो गये है। उद्योग लगातार ठप पड़ रहे जो हैं वह भी भाग रहे हैं। कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने  नैनीताल हाईकोर्ट में स्टिंग मामले में सीबीआई की अर्जी लेकर कहा कि  केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई के माध्यम से राजनीतिक द्वेष के तहत कार्यवाही कर रही है जबकि बिकाऊ काली बकरियां भाजपा के घर में बांध रखी है। उनके घर में डाका डाला गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.