रूद्रपुर में एक और महिला का कत्ल
बीएसएनएल के लाईनमैन की पत्नी को दिनदहाड़े चाकुओं से गोदा
उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
रूद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में दो महिलाओं की हत्या की गुत्थी पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि आज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीएसएनएल के लाईन मैन की पत्नी की दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या कर दी गयी। वारदात के वक्त महिला घर पर अकेली थी। दिनदहाड़े हुई हत्या से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और फौरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाये। एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली और हत्याकाण्ड के खुलासे के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस ने मामले में पड़ोस के एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर कोतवाली से महज आधा किलोमीटर दूर स्थित बीएसएनल कोलोनी में आज सुबह बीएसएनएल के लाईनमैन रतीभान की पत्नी 40 वर्षीया रीता सिंह की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी। जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो आनन फानन में कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुची। जहाँ देखा कि महिला का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। आनन फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया जहा पर डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक महिला अपने पति और एक बेटी संग बीएसएनएल कालोनी में रहती थी। मृतका का पति लाईनमैन रतीभान दो दिन से गोरखपुर गया हुआ है। मृतका के दो पुत्र दिल्ली में नौकरी करते हैं। जबकि बेटी रेखा स्कूल में नौकरी करती है वह भी घटना के वक्त घर पर नहीं थी। सूचना मिलने पर घर पहुंची तो उसका रो रोककर बुरा हाल हो गया। उसे पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल संभाला। दो हत्याओं के बाद दिनदहाड़े तीसरी हत्या की वारदात से पुलिस में हड़कम्प मच गया है। सूचना पर पुलिस और फौरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाये। वहीं एसएसपी वरिंदरजीत सिंह, एसपी क्राईम प्रमोद कुमार शाह, एएसपी देवेन्द्र पिंचा, सीओ हिमांशु शाह,एसओजी प्रभारी तुषार बोरा, फोरेंसिक एक्सपर्ट दयाल शंकर ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस ने मामले में पड़ोस के एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एसएसपी ने बताया कि महिला की तेज धारदार हथियार से हत्या की गई है। हत्या के कारणों का अभी कुछ भी पता नही चल पाया है। टीम गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही है।