आश्वासन पर दो घंटे बाद अनशन स्थगित

मेयर और अधिकारियों ने दिया 26 जनवरी तक किच्छा रोड से कूड़ा हटाने का आश्वासन

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। किच्छा मार्ग स्थित ट्रचिंग ग्राउण्ड से कूड़ा हटाये जाने की मांग को लेकर कूड़ा हटाओ जनकल्याण संघर्ष समिति के बैनर तले आज से क्रमिक अनशन प्रारम्भ कर दिया गया। प्रथम दिवस समिति के संरक्षक दूधिया बाबा श्रीश्री 108 शिवानंद महाराज एवं हिम्मतराम कोली बैठे। क्रमिक अनशन प्रारम्भ होने के करीब दो घंटे पश्चात मेयर रामपाल सिंह, नगर आयुक्त जयभारत सिंह, सीओ हिमांशु शाह धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने शिवानंद महाराज व समिति के पदाधिकारियों से विस्तार से बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि आगामी 26जनवरी तक ट्रचिंग ग्राउण्ड से कूड़ा निस्तारित कर दिया जायेगा। आश्वासन मिलने के पश्चात समिति द्वारा क्रमिक अनशन स्थगित कर दिया गया। साथ ही दूधिया बाबा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 26 जनवरी तक कूड़ा निस्तारित नहीं किया गया तो आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा और वह आत्मदाह करने से पीछे नहीं हटेंगे। भारी संख्या में कई कालोनी वासियों के साथ निगम के कई पार्षदों ने पहुंचकर आंदोलन का समर्थन किया। अनशनस्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए शिवानंद महाराज ने कहा कि ट्रचिंग ग्राउण्डसे कूड़ा हटाने की मांग पिछले कई वर्षों से की जा रही है लेकिन निगम एवं प्रशासनिक अधिकारी इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि कूड़ा न हटाये जाने से क्षेत्र की कई कालोनियों में संक्रामक रोग फैल रहे हैं। कूड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर फैल रहा है जहां यातायात व्यवस्था को बाधित कर रहा है वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में कई बार प्रदेश के मंत्रियों, प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं लेकिन सिवाय आश्वसन के कुछ हासिल नहीं हुआ। सभा को अन्य कई वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान संजय गुप्ता, नाजिम, अबरार, शैलेंद्र कोली, गजेंद्र मिस्त्री, सुशील चैहान, सोनू अनेजा, बबलू सागर, जितेंद्र यादव, केदार कोली, परमपाल, भरत शर्मा, परवेज कुरेशी, अबरार अहमद, कृष्णा कोली, रमेश कोली, बालकराम, महावीर कश्यप, मनमोहन यादव, विनय, पूरनलाल, प्रेम कोली, भुवन गुप्ता, रामकिशन कोली, अजय यादव, छेदालाल पाल, हरीदत्त, राधेश, रामपाल, जयपाल, भगवानदास, हरीश कोली, नजाकत शाह, रईस अहमद, नूर हुसैन, नबी अहमद, कलवे अली, धर्मपाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.