चेकिंग के दौरान वाहन से बरामद की 5 लाख की नकदी

0

काशीपुर(उद संवाददाता)।  वाहन चेकिंग के दौरान सीपीयू कर्मियों ने परमल से लोड पिकअप वैन को रोककर चालक के कब्जे से 5 लाख रुपयों की नकदी बरामद की है।  पुलिस ने बरामद रकम को कब्जे में लेकर वाहन सीज कर दिया। और आयकर के अधिकारियो को भी मामले की सूचना दे दी है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत करते हुए सुबह रामनगर रोड पर धनोरी के समीप सिटी पेट्रोल यूनिट  के एसआई नरेश पांडे कांस्टेबल दीपक कुमार के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान रामनगर की ओर से आ रही पिकअप संख्या यूपी 21 एनध्8403 को सीपीओ कर्मियों ने शक के आधार पर रोका। तलाशी में चालक के कब्जे से 5 लाख की नकदी बरामद हुई।  पूछताछ करने पर पिकअप चालक ने अपना नाम फतेहउल्ला गंज तहसील ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी जलील अहमद पुत्र अहमद हुसैन बताया। नगदी के बारे में पूछे जाने पर पिकअप चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।  पिकअप चालक ने यह बताया कि वह ठाकुरद्वारा से रामनगर जा रहा था।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.