हल्द्वानी में नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। सफाई कर्मी समेत दो मरीजों की मौत के बाद डेंगू से मरने वालों की संख्या दस पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में बढ़ती भीड़ के बावजूद भी संसाधनों के अभाव में इलाज नहीं कर पा रहा है। अब सफाई कर्मी समेत दो लोगों की डेंगू से मौत हो गई है। मुखानी स्थित विवेकानंद अस्पताल में रवि (38) निवासी राजेंद्र नगर राजपुरा को भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान शाम को रवि की मौत हो गई। दूसरी ओर फैजान (20) निवासी लाइन नंबर 17 को बेस अस्पताल में बुखार आने के काराण 14 सितंबर को भर्ती कराया गया था। उसे बीते दिवस हायर सेंटर रेफर किया गया। बरेली के श्री राममूर्ति अस्पताल ले जाते समय फैजान की मौत हो गई। बेस अस्पताल में एलाइजा जांच के बाद 62 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है जबकि एसटीएच में सात मरीजों में एलाइजा जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुई है। कुल 74 मरीजों में एलाइजा जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुई है। बेस में बुखार और डेंगू के 113 और एसटीएच में बुखार और डेंगू के 140 मरीज भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बेस अस्पताल में एलाइजा जांच पाजिटिव के 53 मरीज दिखाए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार डेंगू मरीजों की संख्या 943 पहुंच गई है। अब महात्मा गांधी इंटर कालेज में भी डेंगू ने पांव पसार दिए हैं। प्रधानाचार्य नवीन चंद्र आर्या ने बताया कि कालेज के चार अध्यापक और 18 छात्र डेंगू की चपेट में आ गए हैं। इधर सचिवालय में सचिव स्वास्थ्य नितेश कुमार झा की अध्यक्षता में निजी लैब के संचालकों के साथ बैठक हुई। झा ने निजी लैब संचालकों से सस्ती दरों पर डेंगू की जांच करने में सहयोग करने को कहा। लैब संचालकों ने कहा कि सरकारी अस्पतालों से मरीजों के जो सैंपल भेजे जाएंगे उन्हें सरकारी रेट पर किया जाएगा ओर जो मरीज सीधे उनके पास आएंगे उनसे तय फीस ही ली जाएगी।