छात्र संघ चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा में हुई वोटिंग
रूद्रपुर/सितारगंज/हल्द्वानी (उद संवाददाता)। आज सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ। कुल मतदाताओं में लगभग आधे मतदाताओं ने मतदान में प्रतिभाग किया। महाविद्यालय में प्रातः से ही विद्यार्थियों का मतदान के लिए आना प्रारम्भ हो गया। प्रातः 8बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ जो दोपहर 1बजे तक जारी रहा। मुख्य द्वार पर सभी विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र देखने एवं सुरक्षाकर्मियों द्वारा निरीक्षण के पश्चात ही महाविद्यालय में प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर सभी प्रत्याशियों व उनके समर्थकों द्वारा चुनाव प्रचार कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. डीकेपी चैधरी व सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ. मनीषा तिवारी ने बताया कि इस वर्ष छात्रसंघ चुनाव में कुल 5858 मतदाता सूचीबद्ध थे जिनमें 2973 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि बूथ संख्या 1 में कुल 531 में 261, बूथ संख्या 2 में कुल 562 में 303, बूथ संख्या 3 में कुल 652 में 379, बूथ संख्या 4 में कुल 554 में 294,बूथ संख्या 5 में कुल 610 में 263, बूथ संख्या 6 में कुल 666में 318, बूथ संख्या 7में कुल 577 में 287, बूथ संख्या 8 में कुल 614 में 343, बूथ संख्या 9 में कुल 572 में 339 तथा बूथ संख्या 10 में कुल 520 मतदाताओं में 186 मतदाताओं ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि मतदान पूरी तरह शान्तिपूर्ण रहा जिसमें पुलिस एवंप्रशासनिक अधिकारियों के साथ महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा। मतगणना के पश्चात देर सायं परिणाम की घोषणा की जायेगी। महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर शुभम तिवारी व सरबप्रीत सिंह, उपाध्यक्ष पद पर शिवम कालरा व राज सिंह राना, उपाध्यक्ष छात्र पद पर दीक्षा व सोनिया भाटिया, कोषाध्यक्ष पद पर रजत अरोरा व सूरज सिंह भैसोड़ा, संकाय प्रतिनिधि वाणिज्य पद पर आयुष श्रीवास्तव व हरीश कुमार, संकाय प्रतिनिधि कला पद पर अमन कालड़ा व आकाश प्रजापति, जबकि विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद पर अर्जुन यादव व जुगल व्यापारी के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं संकाय प्रतिनिधि विज्ञान पद पर अमित कुमार, आकाश कुमार व लवकुश कुमार पांडे के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है। इसके अलावा सचिव पद पर सागर अरोरा, संयुक्त सचिव पद पर सौरभ कुमार व सांस्कृतिक सचिव पद पर शुभम दास का निर्विरोध निर्वाचन तय है। चुनाव के दौरान आज कालेज में पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। एसएसपी वरिंदरजीत सिंह, एएसपी देवेंद्र पिंचा, एएसपी क्राइम प्रमोद कुमार की अगुवाई में तमाम पुलिस अधिकारी व भारी संख्या में पुलिसकर्मी महाविद्यालय के बाहर एवं परिसर में तैनात रहे। स्वयं एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्थााओं का जायजा लिया और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर विद्यार्थियों की भीड़ एकत्र न होने पाये साथ ही महाविद्यालय के समक्ष राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था भी बाधित न हो। महाविद्यालय परिसर में डॉग स्क्वाड एवं बम निरोधक दस्ते ने भी गहन निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ हिमांशु शाह, कोतवाल कैलाश चंद भट्ट, पंतनगर थानाध्यक्ष अशोक कुमार, ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, किच्छा केातवाल उमेश मलिक सहित तमाम पुलिस अधिकारी व महिला पुरूष कर्मचारी मौजूद थे। सितारगंज- राजकीय महाविद्यालय सिसौना में छात्र संघ चुनाव को लेकर शांतिपूर्वक मतदान हुआ। यहां 2 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1038 वोटर तय करेंगे। अध्यक्ष पद के लिए सोनिया मंडल व हिमांशु धामी के बीच सीधा मुकाबला है। छात्रा उपाध्यक्ष पद पर ममता मिस्त्री व प्रियंका सरकार के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। वही सचिव पद पर देवेश कुमार व विशाल श्रीवास्तव के बीच मुकाबला है। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर गौहर अल्वी, विक्रम हालदार के बीच कड़ी टक्कर है। चुनाव के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए गये थे। कोतवाल संजय गर्व्याल, एसडीएम विवेक प्रकाश ने सभी मतदान केंद्र का जायजा लिया। साथ ही परिसर से लेकर कॉलेज के आसपास के क्षेत्र में भी गस्त की उनका कहना था कि किसी भी हाल में हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हल्द्वानी- छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होते ही छात्रों बड़ी संख्या में मतदान को उमड़ पड़े। इस बार 9047 मतदान है। मतदान के लिए छात्र-छात्राएं अपना आईकार्ड और फीस रसीद लेकर लाइन में लगे दिखे। एमबीपीजी कालेज में 15 बूथ बनाए गए हैं। छात्राओं के लिए आठ तो छात्रों के लिए सात पोलिंग बूथ बने हुए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा- एपी सिंह ने बताया कि मतदान शांतिपूर्वक हुआ। एमबीपीजी में कमलेश चंद्र भट्ट एबीवीपी से और एनएसयूआई से गोविंद सिंह दानू, निर्दलीय राहुल सिंह धामी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं। वहीं महिला कालेज में 1500 छात्राएं 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला रकेंगी। प्राचार्य डा. रेखा पांडे ने बताया कि मतदान के बाद अपरान्ह दो बजे से मतगणना होगी। यहां एबीवीपी से पूजा सती, एनएसयूआई से ज्योति आर्या अध्यक्ष पद के उम्मीद हैं। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।