सील मेडिकल में लगाई आग! नशीली दवाओं की खेप मिली

0

रूद्रपुर (उद ब्यूरो)। प्रीत बिहार कालोनी में बीते दिनों सील किये गये एक मेडिकल स्टोर में आज कुछ लोगों ने संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगाने का प्रयास किया।फायर बिग्रेड ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को काबू कर लिया। आग बुझाने के बाद मेडिकल स्टोर में छानबीन की गयी तो उसमें प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गौरतलब है कि बीते दिनों प्रीत बिहार कालोनी में हिमालया मेडिकल स्टोर में नशीली दवायें बेचे जाने की शिकायत पर पुलिस ने मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया था। पुलिस के मुताबिक मेडकल स्टोर रोहित गंगवार और किशन गंगवार का है जबकि इसका लाईसेंस और दुकान का किरायानामा ज्योति गंगवार के नाम है। सील होने के बाद से मेडिकल स्टोर बंद पड़ा था। आज सुबह अचानक मेडिकल स्टोर में आग लग गयी। मेडिकल स्टोर आग की भेंट चढ़ता इससे पहले फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की सूचना ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट और सुधीर कुमार को दी जिस पर दोनों ने मौके पर पहुंचकर सील मेडिकल का ताला तुड़वाकर छानबीन की तो वहां बड़ी संख्या में प्रतिबंधित दवाओं, नशे के इंजेक्शन, कैप्सूल आदि बरामद किये गये। नशीली दवाओं की खेप को मौके से जब्त कर लिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि संभवतः नशीली दवाओं की खेप को नष्ट करने के इरादे से मेडिकल स्टोर में आग लगायी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.