रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने किया पौधारोपण

0

रुद्रपुर(उद सवांददाता)। रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने आओ पेड़ लगाए,शहर को स्वच्छ बनाये अभियान के सातवें चरण में रामलीला ग्राउंड व डिवाइडर पर 100 पौधे लगाए। फाउंडेशन आगामी रविवार को भी सौ से अधिक पौधे लगाएगी।’ शहर को साफसुथरा व हरा भरा बनाने के अभियान में जुटे फाउंडेशन ने रामलीला ग्राउंड व कल्याणी नदी के सामने स्थित डिवाइडर पर सौ पौधे लगाए। यह पौधें आँवला, हरड़,बकैन सहित कई प्रजातियों के थे। राइजिंग अध्यक्ष विजय आहूजा ने बताया कि पौधरोपण अभियान के तहत संस्था दो माह के भीतर करीब 1400 पौधे लगा चुकी है और आगामी 1 सितंबर को फलदार,छायादार सहित विभिन्न प्रजातियों के 100 से अधिक पौधे लगा कर संस्था इस अभियान को विश्राम देगी, उसके बाद पूरे सितंबर माह फाउंडेशन टीम लगाए गए पौधो के लिए खाद पानी की व्यवस्था करेगी ,ताकि यह पौधे फलफूल सके। उन्होंने कहा कि पौधे लगाना ही नही बल्कि उनका संरक्षण करना भी फाउंडेशन की जिम्मेदारी है। इस दौरान सचिन आनंद, सुनील आर्य, पुनीत जुनेजा,संजीव अरोरा,आलोक जैन,रविन्द्र कुमार,अभिनव गुप्ता,मोहन उपाध्याय, अमित कुमार,अजय कुमार सिंह, विनय गुप्ता, शालिनी शर्मा,चन्द्र कला राय, पिंकी तिवारी,अनिता मिश्रा, शालिनी गुप्ता,हेमलता तिवारी,नीलम काण्डपाल, मीनू जोशी,लीजा आनंद आदि मौजूद थे।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.