क्षतिग्रस्त दिनेशपुर-मटकोटा मार्ग के लिए धरना-प्रदर्शन
दिनेशपुर(उद सवांददाता)।जर्जर मटकोटा-दिनेशपुर-गददरपुर मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर सड़क निर्माण संघर्ष समिति के तत्वावधान में धरना-प्रदर्शन किया गया। क्षति ग्रस्त सड़क पर होने वाले सड़क हादसे से आक्रोशित लोगों ने कार्यकारी संस्था सिडकुल और प्रशासनके खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। साथ ही सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार और घोटाले की जांच की मांग की। रविवार सुबह बड़ी तादाद में लोग सुभाष चैक पर एकत्र हुए। नारेबाजी के साथ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि मटकोटा-दिनेशपुर -गददरपुर मार्ग का निर्माण 75 करोड़ रुपये की लागत से दो साल पहले बनी थी। इस बरसात में सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। धरने स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि मटकोटा गदरपुर मार्ग सिडकुल के लिए बाईपास का काम करता था। हजारों वाहन प्रतिदिन यहाँ से गुजरते हैं। लाखों लोगों को यह सड़क जोड़ती है। वक्ताओं ने कहा कि लम्बे संघर्ष के बाद यह सड़क 2016 में बनी थी, लेकिन दो साल भी नहीं चली। आरोप है कि सड़क निर्माण में जबरदस्त घोटाला किया गया है। जिस कारण सड़क पर गîक्के हो गये हैं और आये दिन हादसे हो रहे हैं। दर्जनों लोग घायल हो गये हैं और कुछ लोगों को जान से भी हाथ धोना पड़ा है। निर्माण में हुई धांधली के खिलाफ आज लोगों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लोगों की मांग है कि तत्काल सड़क का पुनर्निर्माण किया जाये। साथ ही अनियमितता बरतने वाले अधिकारी ठेकेदार खिलाफ जांच की जाये। इधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरने स्थल पर पहुंचकर आन्दोलन का समर्थन किया। कांग्रेस नेता डॉ जे एन सरकार ने कहा कि सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारणों की जांच होनी चाहिए। सरकार को घोटाले में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। कांग्रेस नेत्री ममता हाल्दार ने कहा कि आम जनता की परेशानी से प्रशासन को कोई मतलब नहीं रह गया है। सड़क निर्माण संघर्ष समिति के विकास स्वर्णकार ने कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो आन्दोलन को और तेज किया जायेगा। छात्र नेता रवि कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के नुमाइंदों की उदासीनता के चलते सड़क निर्माण में भयंकर घोटाला हुआ है। यदि इमानदारी से जांच की जाय तो हकीकत सामने होगी। इस दौरान हीरा जंगपांगी, सुनीता मिस्त्री, गीता सिंह, खड़क सिंह कार्की, किशोर हालदार, असित मण्डल, राजेश दास, सुदर्शन विश्वास, किशोर मनी, वीरेश सिंह, कौशल विश्वास, संजय मण्डल, अमित मक्कड़, प्रणव शील, नितिन हालदार, पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, सुनील पंत, महेन्द्र सिंह राणा, ििनखल बढोई, नारायण सरकार, आशुतोष राय, शंकर नगरकोटी, पंकज सरदार, विजय सिंह, दीपक मक्कड़, रसिक आनन्द, विकास सरकार, भूधर सरकार आदि बड़ी संख्या में लोग थे।