बेहड़ की गिरफ्तारी के विरोध में राज्य सरकार का पुतला फूंका

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेसियों ने भगत सिंह चैक पर राज्य सरकार का पुतला फूंका। नगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि एमएनए की हिटलरशाही के खिलाफ व्यापारियों के समर्थन में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बेहड़ सचिवालय में धरना दे रहे थे जहां उन्हें गिरफ्तार कर राज्य सरकार ने जनता की आवाज को दबाने का काम किया है। प्रदेश महामंत्री हिमांशु गाबा ने कहा कि बेहड़ की गिरफ्तारी से प्रतीत होता है कि सरकार व्यापारियों की आवाज दबाना चाहती है। पुतला फूंकने वालों में पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, नंदलाल, राजीव कामरा, अनुभव चैधरी, विजय अरोरा, भूपेंद्र कुमार, शिशुपाल सिंह, अमर कश्यप, मनोहरलाल, हिमांशु अरोरा, राजेंद्र मल्होत्रा, मनिक गुप्ता, रामाधारी गंगवार, हरेंद्र, विशाल, कलीम अहमद,  राजेश कुमार, परवेज कुरेशी, कालीचरन, रामस्वरूप भ्ज्ञारती,संदीप कामरा, सोनू चावला, संजीव रस्तोगी, मोहित अरोरा, रामलाल अदलखा,सुमित राय, राजेंद्र मिश्रा, उमर अली, किशन लाल अरोरा, आयुष गंगवार, प्रदीप कामरा, रिंकू पसरीचा, हरदेव सिंह, मोनू निषाद, बंटी कक्कड़ आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.