सीएम से की सेमेस्टर प्रणाली बंद करने की मांग
देहरादून(उद संवाददाता)। अिखल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर सेमेस्टर सिस्टम को बंद करने की मांग की। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर बताया कि राज्य सरकार में स्नातक स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली लागू है जिस कारण छात्र छात्राओं को अनेक समस्याएं उत्पन्न हो रही है राज्य सरकार ने बिना किसी इंफ्रास्ट्रक्चर एवं तैयारी के स्नातक स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली प्रारंभ कर दी थी जिससे पूरे प्रदेश में वर्ष भर केवल खानापूर्ति के लिए परीक्षाओं की भरमार है एवं शिक्षक ना होने के कारण सेमेस्टर की सूचिता पर भी प्रश्नचिन्ह हैं इसको लेकर पिछले 2 वर्षों से एबीवीपी निरंतर आंदोलनरत है पिछले वर्ष सेमेस्टर प्रणाली पर आयोजित सेमिनार में प्रदेश के शिक्षाविदों ने भी सेमेस्टर प्रणाली को पूर्णता अव्यवहारिक बताया था। विधायक ठुकराल ने मुख्यमंत्री से छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य में स्नातक स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली बंद करने का आग्रह किया जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही इस इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर छात्र हितों के लिए सकारात्मक निर्णय लेने काआश्वासन दिया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि राजेश ग्रोवर, रचित सिंह, दिलजोत सिंह बाजवा, देवेश कुमार, सौरभ राठौर आदि थे।