मूसलाधार बारिश से कई दुकानों में घुसा पानी
हल्द्वानी(उद संवाददाता)। दो घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से मंगल पड़ाव में कई दुकानों में पानी घुस गया और सड़कें जलमग्न हो गई। इस दौरान बाजार में खरीदारी करने आए लोगों की बाइकें-स्कूटी में पानी में डूब गई। देर रात भी एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। इससे धान उत्पादक किसानों ने राहत की सांस ली। कई किसानों के अभी धान लगने से रह गए हैं उन्हें इस बारिश से कुछ राहत मिलेगी। मंगल पड़ाव में नाला चैक हो जाने के कारण परेशानी और विकराल हो गई। इसके अलावा पनचक्की चैराहा से लेकर बमौरी सड़क के बीच पड़ने वाली कालोनियों में पानी भर गया। कई कालोनियों में सड़क में घुटनों तक पानी भर गया। कौशल कालोनी में घुटनों तक पानी भरने से स्कूटी और बाइकों में पानी घुस गया। आफिसर कालेानी, कालाढूंगी रोड, नैनीताल रोड, शनि बाजार क्षेत्र में भी जलभराव हुआ। दो घंटे के भीतर ही 20 मिलीमीटर बारिश हो गई। इससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली।