सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं लगा तांता

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को नगर एवं निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिवालयों में हरिद्वार से गंगाजल लेकर आये कांवरियों सहित हजारों शिव भक्तों की पूजा अर्चना के साथ शिवालयों पर जलाभिषेक किया। प्रातःकाल से ही मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सभी मंदिर भगवान शंकर के जयघोषों से गुंजायमान हो उठे। शिवभक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर विधिविधान से शिवलिंग की पूजा अर्चना की और जलाभिषेक कर सभी की सुख समृद्धि की कामना की। मंदिरों को रंग बिरंगी भव्य रोशनी एवं फूलमालाओं से सजाया गया। सभी मंदिरों में शिव भक्तों ने दूध, दही, बेलपत्र, फल, फूल, धूप, अगरबत्ती आदि पूजा सामग्री से विधिवत शिवलिंग की पूजा अर्चना के साथ जलाभिषेक किया। मंदिर के बाहर पूजा सामग्री बेचने की दुकानें लगी थीं। नगर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, मां वैष्णो मंदिर, मां देवी मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, अटरिया देवी मंदिर, मंदिर मनकामेश्वर, दूधिया बाबा मंदिर, बृहस्पतिदेव मंदिर, शनि मंदिर, नव दुर्गा मंदिर, बनखंडी मंदिर सहित नगर एवं निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के सभी मंदिरों में शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। कई मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.