निगम कर्मियों ने बेहड़ के पुतले की निकाली शवयात्रा

निगम में बेमियादी कार्य बहिष्कार जारी, 24घंटे का अल्टीमेटम

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। विगत दिवस नगर आयुक्त के साथ अभद्रता करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज दूसरे दिन भी निगम कर्मचारियों ने पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया और कोतवाली में एसएसपी के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपने के पश्चात निगम कार्यालय से पूर्व काबीना मंत्री तिलकराज बेहड़ के पुतले की शवयात्रा निकाली और नारेबाजी के बीच जुलूस निकालकर भगत सिंह चैक पर पुतले का दहन किया। साथ ही 24घंटे में गिरफ्तारी न होनेे पर जिला स्तर और फिर उसके पश्चात प्रदेश स्तर पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। इससे पूर्व निगम के समस्त अधिकारी व कर्मचारी निगम परिसर में एक= हुए जहां धरना प्रदर्शन कर सभा आयोजित की। वक्ताओं ने दो टूक शब्दों में कहा कि जब तक नगर आयुक्त से अभद्रता करने वाले नामजद अभियुक्तों के साथ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि यदि आगामी 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गयी तो निगम के सभी कामकाज बेमियादी बंद रखे जायेंगे साथ ही पूरे जिले में आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा। सभा को कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इसके पश्चात निगम कर्मी नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में कोतवाली पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। एसएसआई द्वारा उन्हें समझाने पर निगम कर्मियों ने एसएसपी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है कि हाईकोर्ट के निर्देेश पर निगम द्वारा 7अगस्त को अतिक्रमण हटाया गया। उसी सायं सब्जी मंडी में सफाई कर्मियों से अभद्रता व गाली गलौच की गयी। 8अगस्त की प्रातः पूर्व मंत्रीतिलकराज बेहड़ अपने साथियों को लेकरनगर निगम आ गये और नगर आयुक्त के कार्यालय में घुसकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और नगर आयुक्त को बंधक बनाया। कर्मचारियों ने ज्ञापन में श्री बेहड़ वउनके साथियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की तथा कहा कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी निगम में कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। ज्ञापन देने के पश्चात निगम कर्मी नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में निगम कार्यालय पहुंचे जहां से उन्होंने पूर्व मंत्री बेहड़ के पुतले की शवयात्रा निकाली जो निगम कार्यालय से प्रारम्भ होकर नैनीताल रोड, मुख्य बाजार होते हुए भगत सिंह चैक पहुंची जहां नारेबाजी के बीच पुतले का दहन किया गया और निगम कर्मी जुलूस के रूप में वापस कार्यालय पहुंचे। इस दौरान विशम्भरदत्त पांडे, धीरज बिष्ट, संजय, धन सिंह, दीप जोशी, भूपेंद्र सिंह, हरीश नेगी, राहुल, दीपक पंत, विजय, राजकुमार, परितोष सागर तैयब अली, ललित बिष्ट, प्रकाश पंत, सुखदेव सिंह, पंकज, सुरेंद्र सिंह, विकास नेगी, मोइन, देवेंद्र सिंह, राधेश्याम, चन्द्रमोहन, टीके राय, सुनील, मुकेश राजौरिया, बीसी रेखाड़ी, संजय शर्मा, कपूर सिंह, अजय कांडपाल, संजय मनराल, गायत्री देवी, हरीश नेगी, हेमा नेगी, वीरेंद्र पांडे, प्रकाश पांडे, रंजीत, राजपाल, मुकेश, जीवन, कार्की, महेंद्र, लक्ष्मण, मुन्नी, ममता, सोमवती, सुमित्र, दुलारी, विजया, विमला, सरोज व रेनू आदि मौजूद थे।

व्यापार मण्डल ने किया एमएनए के खिलाफ आंदोलन का ऐलान

रुद्रपुर (उद सवांददाता)। नगर आयुक्त एमएनए की जनविरोधी नीतियों से नाराज व्यापारियों ने उनके खिलाफ आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा व महामंत्री हरीश अरोरा ने संयुक्त रूप से कहा कि नगर आयुक्त के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बज चुका है और शीघ्र ही उनके खिलाफ बुद्धिशुद्धि यज्ञ,काला दिवस आदि आंदोलन शुरू किये जायेंगे। व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आंदोलन की रूपरेखा शीघ्र घोषित कर दी जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.