मुकदमे से भड़के कांग्रेसी, एमएनए का पुतला फूंका
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। विगत दिवस सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाने के नाम पर लघु व्यापारियों के किये जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ गत दिवस पूर्व काबीना मंत्री तिलकराज बेहड़ की अगुवाई में निगम कार्यालय में किये गये धरना प्रदर्शन के पश्चात उप नगर आयुक्त द्वारा श्री बेहड़ सहित तमाम पार्टी पदाधिकारियों व व्यापारियों के खिलाफ रपट दर्ज कराने से भड़के कांग्रेसजनों व व्यापारियों ने सब्जी मंडी गेट पर नगर आयुक्त के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर उनके पुतले की शव यात्रा निकालकर नारेबाजी के बीच पुतला दहन किया। इससे पूर्व श्री बेहड़ ने उपस्थित व्यापारियों व कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर आयुक्त निगम में अपनी तैनाती के पश्चात से हिटलरशाही रवैया अपनाये हुए हैं। वह न तो व्यापारियों की जायज बातों को सुन रहे हैं और न ही महानगर में विकास कार्यों को ही करवा पा रहे हैं जिस कारण आज नगर के समस्त व्यापारियों के साथ ही आम जनता परेशानियों से जूझ रही है। उन्होेंने कहा कि नगर आयुक्त ने पूर्व में हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देकर नगर के मुख्य बाजार को तहस नहस कर दिया और व्यापारियों को भरोसा दिया कि शीघ्र ही पूरे बाजार के मार्गों का चैड़ीकरण कर दोनों ओर नाली निर्माण कराया जायेगा लेकिन आज तक न तो सड़क चैड़ी हुई और न ही नाली निर्माण कराया गया। जिसका खामियाजा व्यापारियों और नगर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। श्री बेहड़ ने कहा कि विगत दिवस नगर आयुक्त ने पुनः हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देकर सब्जीमंडी में पिछले कई दशकों से रोजगार कर परिवार का भरण पोषण कर रहे लघु व्यापारियों पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की। उनके रोजगार को उजाड़ दिया गया। जब वह व्यापारियों की बात रखने के लिए निगम कार्यालय पहुंचे तो उनकी उपेक्षा की गयी और उनके सहित व्यापारियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ंपर झूठा मुकदमा दायर कर दिय गया। श्री बेहड़ ने कहा कि वह व्यापारी एवं नगर की जनता की खातिर कई मुकदमे झेलने को तैयार हैं लेकिन जनहित में अपना संघर्ष जारी रखेंगे। श्री बेहड़ ने कहा कि गत सायं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी दूरभाष पर उनसे व्यापारियों के समर्थन में रूद्रपुर आने की बात कही है। श्री बेहड़ ने कहा कि सरकारी अधिकारी जनसेवक होता है न कि हिटलरशाह। नगर आयुक्त को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में ऐसे अधिकारियों को जनता से बेहतर व्यवहार करना सिखाया जायेगा। सभा के पश्चात कांग्रेसजनों और व्यापारियों ने नगर आयुक्त के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए उनके पुतले की शव यात्रा निकालकर पुतले को आग के हवाले किया। इस दौरान पुष्कर राज जैन, सुभाष बेहड़, अनिल शर्मा, मीना शर्मा, हिमांशु गाबा, जगदीश तनेजा, संदीप कामरा, मुलखराज सुखीजा, हरीश पसरीचा, योगराज बांगा, जिम्मी बांगा, राजीव कामरा, विजय अरोरा, सुशील गाबा, नंदलाल, सचिन मुंजाल, अमनदीप विर्क, हरीश अरोरा, भूपेंद्र सिंह, दिनेश पंत, दीपक गुगलानी, ममता रानी, राकेश बठला, अनमोल ग्रोवर,तिलकराज बांगा, सरोज रानी, मोहन खेड़ा, मोहन कुमार, कैलाश राठौर, विष्णु पटवा, मुकेश, बंटी कक्कड़, रोहित, किशन ग्रोवर, ओम खुराना, बलविंदर सिंह, बनारसीदास ठुकराल, देवेंद्र, विकास मलिक, राजकुमार, हरीश, प्रेम कोचर, हरनाम नारंग, समप्रीत ग्रोवर, सुनील जडवानी,संदीप कामरा, चरनजीत सिंह, सतनाम सिंह, विशाल अनेजा समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद थे।