छात्र की मौत, परिजनों ने एल्बेंडाजोल गोली को बताया मौत की वजह

0

सितारगंज। (उद संवाददाता) संदिग्ध हालात में प्राइमरी के बच्चे की मौत हो गई परिजनों ने कृमि दिवस पर बच्चे को गोली खिलाकर मारने का आरोप लगाया है। छात्र की मौत से विभागीय अफसरों मे हड़कंप मचा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। गुरुवार को खुशी राम राणा का कक्षा दो में पढ़ने वाला सात वर्षीय पुत्र समीर राणा गांव में संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में गया था। यहां मौजूद शिक्षकों ने स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को कीड़े की दवा ऐलबेंडाजोल खिलाई। समीर ने भी दवा खाई आरोप है कि दवा का सेवन करने के बाद से ही समीर की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सितारगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद परिजन समीर को लेकर खटीमा के अस्पताल में गए हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही समीर ने दम तोड़ दिया। ग्राम प्रधान पति नरेश राणा ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि गुरुवार की सुबह उनका पुत्र समीर स्वस्थ था। कृमि दिवस पर उसे स्कूल में गोली खिलाई गई थीं। दोपहर बाद समीर की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वही समीर की मौत से स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। उप निरीक्षक धीरज वर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.