अब काशीपुर में सामने आया तीन तलाक का मामला

विवाहिता का आरोप- दहेज में कार नहीं मिलने पर पति ने रजिस्टर्ड पत्र लिखकर दी तीन तलाक की धमकी

0

काशीपुर(उद संवाददाता)। तीन तलाक पर प्रतिबंध के बाद काशीपुर कोतवाली क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने पति पर दहेज में कार नहीं मिलने पर तीन तलाक की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। मोहल्ला अल्ली खां निवासी फरीदा खातून पत्त्नी राहत अली ने आज कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका निकाह करीब एक वर्ष पूर्व रायामदाला थाना असमोली जिला संभल निवासी राहत अली के साथ हुआ था। हैसियत के हिसाब से उसके परिवार ने निकाह में दान दहेज दिया लेकिन ससुराल वाले इससे खुश नहीं थे और दहेज में कार नहीं मिलने पर निकाह के बाद से ही मारपीट और उत्पीड़न करने लगे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति व अन्य ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया तब से वह पिता के घर में आकर रह रही है। इस मामले में पीड़िता ने सुरालियों के खिलाफ महिला हैल्पलाईन में शिकायत की थी जो अभी विचाराधीन हैं। पीड़िता का आरोप है कि अब उसका पति उसे लगातार तलाक की धमकी दे रहा है। पति ने उसे डाक द्वारा रजिस्टर्ड पत्र भेजा है जिसमें उसने साफ साफ लिखा है कि ‘‘मैं शरह मोहम्मदी के हिसाब से पहला तलाक दे रहा हूं एक माह बाद दूसरा तलाक दे दूंगा’’। फरीदा खातून का कहना है कि उसके पति ने तीन तलाक कानून का उल्लंघन किया है और तीन तलाक के सम्बंध में लिखित पत्र जारी किया है। पीड़िता ने पुलिस से पति के खिलाफ तीन तलाक कानून के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.