भूमिहीनों ने कलेक्टेट में दिया धरना
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। खुरपिया फार्म में सीलिंग की भूमि पर पात्र भूमिहीनों को भूमि आवंटित करने ेके आदेशों का अनुपालन न करने के विरोध में भूमिहीन खेतीहर मजदूर बहुधंधी समिति ने कलेक्ट्रेट में धरना दिया। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि समिति वर्षों से भूमिहीनों के हितों के लिए संघर्ष करती रही है जिसके पश्चात सात सदस्यों का पैनल बनाया गया और भूमिहीनों से आवेदन पत्र लिये गये थे जो छलावा है उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। खुरपिया और प्राग फार्म की भूमि पर भूमाफियाओं का अवैध कब्जा रहा है। पूर्व में लिखित पत्र प्राप्त हुआ था जिसमें भूमि आवंटन के लिए कार्रवाई के निर्देश दिये थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि भूमि आवंटन के संबंध में की गयी घोषणा का पालन कर भूमिहीनों को भूमि आवंटित की जाये। धरना देने वालों में वंदना कुशवाहा, नंदलाल, मन्नूलाल, सुरेश सिंह, सुदामा सरकार, शंकरलाल, किरन मंडल, निर्मला, प्रेमशंकर, संजीत, मीना आदि शामिल थे।