मजदूर की गिरने से मौत
काशीपुर(उद सवांददाता)। कॉलम पर चढ़कर चैन ब्लॉक चढ़ाते हुए मजदूर ऊंचाई से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। पुलिस को सूचना मिलने पर उसने मौके पर पहुंचकर स्थित काबू करते हुए मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे आज परिजनों के हवाले कर दिया। इस मामले में मृतक के भाई द्वारा पेपर मिल के जीएम ठेकेदार समेत 4 लोगों के विरुद्ध कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की की है। जानकारी के मुताबिक ग्राम हरकिशनपुर रेहड़ जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी नरेंद्र सिंह 32 वर्ष पुत्र रामस्वरूप सिंह पिछले पखवाड़े भर के करीब से यहां कुंडा थाना क्षेत्र के सुल्तानगढ़ स्थित एक पेपर मिल में हेल्पर के पद पर काम करता था। गत अपरान्ह वह टीन शेड लगाने के लिए कॉलम पर चढ़कर चैन ब्लॉक कर रहा था इसी दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण लगभग 50 फीट की ऊंचाई से गिरकर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के तत्काल बाद साथी मजदूरों ने घायल युवक को नाजुक हालत में उपचार के लिए जसपुर अîóे के समीप स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।घटना के बाद मृतक परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काटा । मृतक का एक पुत्र आदित्य 12 वर्ष तथा पुत्री अदिति 8 वर्ष है। साथी मजदूरों की मानें तो मृतक को ऊंचाई पर चढ़ाने से पूर्व उसे सुरक्षा उपकरण सेफ्टी बेल्ट हेलमेट आदि ठेकेदार की ओर से उपलब्ध नहीं कराए गए थे। फैक्ट्री प्रबंधक संदीप त्यागी ने बताया कि संतुलन बिगड़ने के कारण प्लेटफार्म से गिरकर मजदूर की मौत हुई। गौरतलब है कि बंद पड़ी श्री राम पेपर मिल को कुछ वर्ष पूर्व बेच दिया गया था। मुजपफरनगर निवासी क्रेता पक्ष ने खरीदने के बाद नाम परिवर्तन कर इसे पुनः चलाने के प्रयास में है। इसी को लेकर फैक्ट्री में निर्माण कार्य जारी है। इस मामले में मृतक के भाई द्वारा कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर पेपर मिल के चार लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।