सड़क पर जलभराव से लोगों का जीना दुश्वार
लालपुर(उद सवांददाता)। गल्फार कंपनी द्वारा एनएच 74 के निर्माण में बरती गयी लापरवाही का खामियाजा आज जनता को भुगतना पड़ रहा है। यहां मुख्य मार्ग पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने एनएच के किनारे निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर हर समय पानी भरा रहता है। नाले का निर्माण न होने के कारण और कई जगह नाले चोक होने के कारण सड़क पर तालाब की स्थिति बन जाती है। व्यापारियों का कहना है कि गल्फार कंपनी की लापरवाही से उन्हें दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। इस कारण उनका कारोबार पिछले कई दिनों से ठप है। वहीं कॉलोनी में रह रहे परिवारों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। बच्चों को स्कूल आने जाने में दिक्कतें हो रही हैं। पिछले कई दिनों से पानी की निकासी न होने से दुर्गन्ध में लोग जीने को मजबूर हैं। जिससे संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा हो गया है। व्यापारी और कॉलोनी में रहने वालों ने जल निकासी सुचारू न होने पर दी गल्फार कंपनी के िखलाफ धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।