जीएसटी स्पेशल टास्क फोर्स के ताबड़तोड़ छापे
रुद्रपुर, काशीपुर,सितारगंज, सिडकुल सहित जिले भर में 11 टीमों ने की चेकिंग,करोड़ों की टैक्स चोरी का हो सकता है खुलासा, बिग बाजार, नेस्ले, पारले, ब्रिटानिया के अलावा कई फूड प्लांटों में जांच पड़ताल जारी
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। राज्य कर आयुक्त श्रीमती सौजन्या के निर्देश पर रूद्रपुर जोन के अपर आयुक्त अनिल सिंह के नेतृत्व में स्टेट जीएसटी की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटी एफ) ने आज सितारगंज, रूद्रपुर और सिडकुल में कई बड़े प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की जिससे उनमें हड़कम्प मच गया। रूद्रपुर सम्भाग के एडीशनल कमिश्नर अनिल सिंह ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई में राज्य कर के अधिकारियों और कर्मचारियों की संयुक्त 11 टीमों के 65 कर्मचारियों ने विभिन्न स्थानों पर छापे मारे और करीब 100 करोड़ रूपए के टर्न ओवर पर जीएसटी छिपाने वाले व्यापारियों पर कड़ी कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि इन व्यापारियों द्वारा ज्यादा कर दर की वस्तुओं को कम कर दर पर बेचकर करोड़ों का व्यापार करने के बावजूद विगत 6 माह से जीएसटी नहीं दिया गया। कर योग्य वस्तुओं को कर मुक्त दिखाकर टैक्स बचाने तथा माल बनाने के क्रम में निकले फूड वेस्ट को पशु चारे के रूप में कर मुक्त दिखाकर गलत रूप से टैक्स छूट लेने जैसी गतिविधियां की जा रही थीं। इनके द्वारा प्लास्टिक से बने नॉन वूवेन फेब्रिक बैग पर 18 प्रतिशत की बजाय 5 प्रतिशत कर देकर सरकार को राजस्व क्षति पहुंचायी गयी। छापेमारी की इस कार्रवाई में ंराज्य कर विभाग द्वारा पहली बार खाद्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज सेमवाल, पवन कुमार, अपर्णा साहा, पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक डॉ. राजीव सिंह, डॉ. राजीव शंकर और डॉ. निधि वर्मा का सहयोग लिया गया। इस छापेमारी कार्रवाई में राज्य कर की डिप्टी कमिश्नर श्रीमती हेमा बिष्ट, निशिकान्त सिंह,शिवेंद्र प्रताप सिंह, मोहिता भंडारी, राहुल वर्मा, असि. कमिश्नर भुवन चंद पांडे, शुचि तिवारी, ज्ञान चंद, विनय ओझा, अनिल सिन्हा, प्रियंका आर्य, गौरव पंत, अंजू जोशी, प्रदीप चन्द्रा, राहुलकान्त आर्य, हरिओम वर्मा, गौतम भंडारी, आनंद सिंह रावत, कैलाश आर्य, राजीव अग्रवाल, हितेश पंत, यूएस बिष्ट, वीरेंद्र भट्ट, टीकाराम चन्याल, धरमवीर सैनी, विपिन चैहान, मनोज कुमार, एजाज बेग, विशाल, शेखर, संजय कुमार, नीरज, सचिन, राकेश, जीवन, सुरेंद्र, वीरेंद्र, किंशुक शर्मा, धरमपाल, अरविंद राणा, सूर्य प्रकाश, सुनील, भीम सिंह, कमलेश बगडवाल, संगीता साहा, कुसुम वर्मा भी शामिल थे।