जर्जर सड़कों का निर्माण न होने पर कांग्रेसियों ने दिया धरना
जर्जर मार्गों की हालत न सुधरने तक शांत नहीं बैठूंगाः बेहड़
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। महानगर में जर्जर हालत में बनी सड़कों के पुननिर्माण होने तक चुप नहीं बैठूंगा। यदि सरकार ने निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ नहीं किये तो पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर व्यापक आंदोलन शुरू कर दूंगा। यह बात पूर्व काबीना मंत्री तिलकराज बेहड़ ने नगर की जर्जर सड़कों के निर्माण न होने से लोक निर्माण विभाग कार्यालय के समक्ष सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ धरना देने के दौरान अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनअपेक्षाओं पर पूरी तरह से नाकाम साबित हो चुकी है। प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हैं। वहीं आम जनता की समस्याओं का भी समाधान नहीं हो पा रहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा यहां जिला मुख्यालय की जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए कई बार घोषणाएं की गयीं लेकिन सभी घोषणाएं हवाई साबित हुईं। इतना ही नहीं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी सड़क निर्माण को लेकर दावे ही करते रहे। श्री बेहड़ ने कहा कि आज नगर के सभी मार्गों की हालत चिंताजनक हो चुकी है। वर्षा के दौरान जलभराव हो जाने से जहां लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं जलभराव के बीच आयेदिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार विकास कार्यों को लेकर गहरी नींद से नहीं जागी तो वह सरकार को नींद से जगाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ व्यापक स्तर पर आंदोलन शुरू कर देंगे। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी किच्छा और रूद्रपुर की जर्जर सड़कों को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि किच्छा रोड स्थित ट्रचिंग ग्राउण्ड के कारण जीना दुश्वार हो गया है। पिछले कई वर्षों में सड़कों का निर्माण नहीं किया गया। स्मार्ट सिटी का मुद्दा हाशिए पर चला गया है। गली-मोहल्लों से लेकर हर जगह लिंक रोड का भी बुरा हाल है। ट्रांजिट कैंप रोड, काशीपुर बाईपास रोड, मलिक कालोनी रोड, अटरिया रोड सहित शहर की अन्य सड़कें भी जर्जर अवस्था में हैं। इस दौरान पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, जगदीश तनेजा, हिमांशु गाबा, मीना शर्मा, प्रीत ग्रोवर, अनिल शर्मा, मोहन खेड़ा, सुभाष बेहड़, गुड्डू तिवारी, गोल्डी मुंजाल, दलजीत सिंह, सौरभ चिलाना, विनोद ठुकराल, गुरदास कालड़ा, सुरेश गौरी, संदीप चीमा, फरीद अहमद, परवेज अहमद, परविंदर सिंह, विनीत जैन, विकास मलिक, लक्ष्मण बांगा, राजीव कामरा, विक्रमजीत सिंह, राजकुमार भुसरी, फरीद अहमद मंसूरी, मोनू निषाद, बबलू चैधरी, ममता रानी, तिलक मुंजाल, जगरूप सिंह, रमेश कालड़ा, चन्द्रदेव शर्मा समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद थे।