फैक्ट्री में ताला लगाकर प्रबंधन फरार, प्रदर्शन
सितारगंज (उद संवाददाता)। नगर के औद्योगिक पार्क की एक और फैक्ट्री बंद हो गई। एमकोर फ्लैक्सीबल्स इंडिया प्रा.लि. कंपनी को अचानक प्रबन्धन बंद कर रफूचक्कर हो गया है। जिससे उसमे काम करने वाले करीब डेढ़ सौ कर्मचारी बेरोगार हो गये हैं। बिना पूर्व सूचना के कंपनी को बंद किये जाने से भड़के श्रमिकों ने फैक्ट्री गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। बताया जाता है कि कंपनी प्रबंधन ने शनिवार को कर्मचारियों के साथ बैठक की जिसमें सुुरक्षा के साथ ही अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की थी। सोमवार को जब कर्मचारी कंपनी पहुंचे तो गेट बंद था व बाहर बंदी का नोटिस चस्पा था। नोटिस 26 जुलाई को जारी किया गया था। घ्कंपनी के प्रबंधक व स्वामी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि फैक्ट्री अन्य कंपनियों के लिए लेमिनेशन व पैकेजिंग मेटेरियल बनाती है। इधर श्रमिकों का कहना था कि उन्हें कंपनी को बंद किये जाने की सूचना दी गई होती तो वे अपना इंतजाम कहीं और कर लेते।उनका कहना था कि अब कंपनी के अधिकारी भी उनका फोन रिसीव नहीं कर रहे। कंपनी के एचआर विभाग में कार्यरत मनीष रौतेला ने फोन पर बताया कि कंपनी के संबंध में अधिकारी ही बता सकते हैं। इधर अधिकारियों ने अपने फोन स्विच आफ कर दिये हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी औद्योगिक पार्क की कई कंपनियां बंद हो चुकी हैं।