सहकारी बैंक कर्मचारियों की कार खाई में गिरी, दो की मौत
रानीखेत (उद संवाददाता)। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गंगरकोट (सुयालबाड़ी) में बेकाबू कार खाई में जा गिरी। करीब 200 मीटर गहरे में कोसी नदी के किनारे टकराने से दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार सहकारी बैंक की हल्द्वानी शाखा के कर्मचारी थे। घायलों को सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। हल्द्वानी स्थित राज्य सहकारी बैंक में कार्यरत चार कर्मचारी शनिवार की सुबह हल्द्वानी से कार यूके 04 एबी 1598 से जागेश्वर धाम के लिए रवाना हुए। गंगरकोट (सुयालबाडी) के समीप वाहन चला रहे संजय मेहरा निवासी लोहाघाट वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। नतीजतन कार क्रश बैरियर को तोड़ते हुए करीब 200 मीटर नीचे कोसी नदी की ओर जा गिरी सूचना पर आपातकालीन 108, खैरना चैकी व एसडीआरएफ का बचाव दल मौके पर पहुंचे। मूसलधार बारिश के बीच खाई में उतर रेस्क्यू अभियान शुरु किया गया। हल्द्वानी निवासी श्याम पाल व अंकित दानू निवासी पिथौरागढ़ ने दम तोड़ दिया, जबकि वाहन में सवार अन्य कर्मचारी दिनेश पांडे निवासी कठघरिया तथा चालक संजय मेहरा को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।