डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। इज्जतनगर क्षेत्र के मंडल रेल प्रबंधक ने रुद्रपुर सिटी स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। आज प्रातः डीआरएम दिनेश कुमार सिंह अधीनस्थों के साथ रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और अधिकारियों से स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। डीआरएम ने मीडिया कर्मियों को बताया कि मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं का भौतिक निरीक्षण करने के लिए वे भ्रमण निकले हैं। बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद रेलवे यात्रियों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। डीआरएम ने कहा कि रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या दो का विस्तारीकरण और माल गोदाम की क्षमता को बढ़ाने के लिए खास तौर पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वृद्ध व दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर शीघ्र ही लिफ्ट लगायी जायेगी और रेलवे स्टेशन का सौंदर्यी करण किया जायेगा। चलती ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पत्थरबाजों पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। लालकुआं से साउथ के लिए ट्रेन प्रस्तावित है। रेलवे के सदस्यों द्वारा जो सुझाव दिये जाते हैं उस पर अमल किया जायेगा। डीआरएम के मुताबिक फर्जी तरीके से ई-टिकटिंग का काला कारोबार करने वाले एजेंटों पर रेलवे द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है और ई-टिकटिंग की कालाबाजारी रोकने के लिए आरपीएफ को खासतौर से निर्देशित किया गया है। उन्होंने फिलहाल रुद्रपुर से किसी नई ट्रेन के संचालन के बाबत कोई आश्वासन नहीं दिया लेकिन रेलवे में सुरक्षा को सर्वोपरि रखने का दावा किया।इस दौरान वरिष्ठ मंडल समन्वयक आशुतोष कुमार मिश्रा, वाणिज्य प्रबंधक नीतू, वरिष्ठ मंडल अभियंता सुमित गर्ग,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी सीएल शाह,वरिष्ठ मंडल अभियंता प्रथम सुरेश प्रसाद,जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र सिंह चैहान समेत अनेक विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.