आधार कार्ड केंद्र को लेकर सभासदों ने किया हंगामा

0

किच्छा  (उद सवांददाता)। आधार कार्ड केन्द्रों की कमी तथा बेहतर व्यवस्था न होने से नाराज दर्जनो सभासदो ने पोस्ट ऑफिस स्थित आधार केन्द्र पर हंगामा किया। उन्होंने शहर में आधार केन्द्र खोलेे, व्यवस्था को दुरुस्त कराये जाने की मांग की। आज प्रातः सभासद पति जगरुप सिंह गोल्डी के  नेतृत्व मे दर्जनो सभासद पोस्ट ऑफिस कार्यालय पहुॅचे और आधार कार्डो को बनाये जाने में होने वाली देरी पर नाराजगी जतायी। रोषित सभासदो का कहना था कि व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये तथा आधार कार्ड बनवाने पहुॅचे लोगों की समस्या का निस्तारण किया जाये। जिस पर पोस्ट आफिस कर्मचारियों ने आधार कार्ड बनाये जाने हेतु एक मशीन तथा कर्मचारियों की कमी का हवाला देते हुए सभासदो को शांत कराया। जिस पर सभासद उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुॅचे जहां उन्होंने आधार कार्ड केन्द्र और खोले जाने की मांग की। उपजिलाधिकारी ने शीघ्र उक्त समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व सभासद राजेश रज्जी, शोभित शर्मा, एजाज मलिक, इंतजार अहमद, दानिश सोनू, उमेश कुमार, अजीत सिंह, हरवंश सिंह, वाहिद अली, शकुंतला, सिमरनजीत कौर, राधा बाला, मोहम्मद आरिफ सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.