20 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
रूद्रपुर/नानकमत्ता(उद सवांददाता)। जनपद में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने एक तस्कर को 20 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और उससे पूछताछ में जुट गयी है। गतरात्रि पुलिस ने गश्त के दौरान प्रतापपुर में ग्राम अतरिया थाना पलिया जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश निवासी राकेश गुप्ता पुत्र पन्नालाल गुप्ता के कब्जे से 200ग्राम स्मैक बरामद की।पुलिस के मुताबिक तस्कर लम्बे अरसे से स्मैक तस्करी में लिप्त था और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक स्मैक तस्कर नानकमत्ता क्षेत्र के बलजीत, मान सिंह उर्फ मंगू, शमशेर सिंह, बूटा सिंह और निशान सिंह को स्मैक बेचने आया था। उसने यह स्मैक बरेली निवासी सक्सेना नामक व्यक्ति से 15लाख रूपए की खरीदी थी जो समैक का बहुत बड़ा डीलर है। उक्त व्यक्ति श्रीनगर शारदा पुल निवासी गोपी, गोविंदा और आजादपुरी को भी स्मैक की डिलीवरी करता है जो खटीमा, नानकमत्ता, रूद्रपुर, लखीमपुर खीरी में समैक छोटे कारोबारियों को बेचते हैं। नानकमत्ता क्षेत्र के उक्त स्मैक डीलर जेल जा चुके हैं। पुलिस की इस सफलता पर उप महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र ने पुलिस टीम को 5हजार, एसएसपी ने ढाई हजार और एएसपी ने 1500 रूपए इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम मं सीओ कमला बिश्ट, थानाध्यक्ष कमलेश बिष्ट, एसआई सुरेंद्र प्रताप बिष्ट, ललित चैधरी, कां- दीवान प्रसाद, मनोज बोरा, रोहित गोस्वामी शामिल थे।